जामिया के छात्र मो. लुकमान अली को राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) प्रथम वर्ष के छात्र मो. लुकमान अली ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया है।

भारतीय कुश्ती संघ द्वारा इस चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 27 नवंबर, 2022 के बीच नंदनी नगर, उत्तर प्रदेश में हुआ थाl लुकमान ने इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।

इस मौके पर लुकमान ने कहा, ”मेरा सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स एवं एशियाई खेलों में भारत के लिए पदक जीतने का है।”

जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने इस उपलब्धि के लिए लुकमान को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना की।

spot_img
1,704FansLike
254FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe