Homeविदेशसीजफायर के कुछ ही घंटों बाद इजराइल ने सीरिया के ड्रूज- बहुल...

सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद इजराइल ने सीरिया के ड्रूज- बहुल इलाके पर किया हवाई हमला

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल कार्ट्ज ने कहा कि इजराइली सेना सीरिया पर तब तक हमला करती रहेगी जब तक कि सरकारी सेनाएं ड्रूज बहुल स्वेदा शहर से वापस नहीं लौट जाती.

Israel Air Strike on Syria: सीरिया के साउथ इलाके स्वेदा में दो कबीलों के बीच हिंसक झड़प जारी है. इसी बीच मंगलवार, 15 जुलाई को इजराइल ने सीरिया पर हवाई हमला किया. हमले के बाद इजराइली सेना ने कहा कि इन हमलों का उद्देश्य सीमा क्षेत्र को विसैन्यीकृत रखना और ड्रूज समुदाय को बचाना था.

इस हमले के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल कार्ट्ज ने कहा कि इजराइली सेना सीरिया पर तब तक हमला करती रहेगी जब तक कि सरकारी सेनाएं ड्रूज बहुल स्वेदा शहर से वापस नहीं लौट जाती.

जवाबी कार्रवाई और तेज कर दी जाएगी

इजराइल कार्ट्ज ने एक बयान में कहा कि इजराइली सेना तब तक सीरियाई सेना पर हमला करती रहेगी जब तक वे उस क्षेत्र से वापस नहीं लौट जाते इसके साथ ही कहा कि अगर सरकार का संदेश उन्हें नहीं समझ में आता है तो जल्द ही उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई तेज कर दी जाएगी.

इजराइल कार्ट्ज का बयान ऐसे समय में आया है जब, जब युद्ध विराम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद आज यानी कि बुधवार, 16 जुलाई की सुबह दक्षिणी इलाकें में सीरियाई सरकारी सैनिकों और स्थानीय ड्रूज लड़ाकों के बीच लड़ाई फिर से शुरू हो गई.

सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?

सीरियाई गृह मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सशस्त्र समूहों ने इजरायली वायु सेना के समर्थन से सीरियाई सरकारी बलों पर हमले फिर से शुरू कर दिए हैं. अल जजीरा के हवाले से सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने इस हमले पर कहा कि गैरकानूनी समूहों ने शहर में सरकारी बलों पर हमला किया, जिससे संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ.

बेडौइन जनजातियों और स्थानीय ड्रूज लड़ाकों के बीच हिंसक झड़प जारी

बता दें कि स्वेदा में रविवार से बेडौइन जनजातियों और स्थानीय ड्रूज लड़ाकों के बीच जारी लड़ाई में कथित तौर पर 30 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं. स्वेदा में बेडौइन और ड्रूज सशस्त्र गुटों के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा है, जिसके कारण कभी- कभी हिंसा भड़क उठती है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
20,000SubscribersSubscribe