Homeदेशइलाहाबाद हाईकोर्ट के नए जज बने अब्दुल शाहिद और जफीर अहमद... पांच...

इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए जज बने अब्दुल शाहिद और जफीर अहमद… पांच जजों की हुई नियुक्ति

अब्दुल शाहिद और जफीर अहमद इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए जज नियुक्त हुए है. आईए जानते हैं कि यह दोनों नए मुस्लिम जज कौन हैं और इनका न्यायायिक सफर कैसा रहा है..

Allahabad High Court Muslim Judge: इलाहाबाद हाईकोर्ट में पांच नए जजों की नियुक्ति हुई है. इनमें दो मुस्लिम जज शामिल है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद इन पांच जजों की नियुक्ति की गई है. अब्दुल शाहिद और जफीर अहमद इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए जज नियुक्त हुए है. आईए जानते हैं कि यह दोनों नए मुस्लिम जज कौन हैं और इनका न्यायायिक सफर कैसा रहा है..

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बीते दिनों इन पांचो जजों की सिफारिश की थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने हाल ही में स्वीकार कर लिया और जजों के नियुक्ति की मंजूरी दे दी. विधि एवं न्याय मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी.

कौन हैं जस्टिस अब्दुल शाहिद?

इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए जस्टिस बने अब्दुल शाहिद उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के रहने वाले हैं. इनका न्यायायिक क्षेत्र में सफर लंबा और अनुभव भरा रहा है. अब्दुल शाहिद जज नियुक्त होने तक पीलीभीत में जिला और सत्र न्यायाधीश के रूप में तैनात थे. इससे पहले वह पहले रायबरेली, प्रतापगढ़ और अमेठी जैसे जिलों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

कैसा रहा जस्टिस जफीर अहमद का सफर?

जस्टिस जफीर अहमद उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के रहने वाले है. जफीर अहमद न्यायायिक क्षेत्र में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जफीर अहमद गोंडा जिला में जज के पद पर थे. इससे पहले वे अमरोहा, झांसी और बदायूं में भी जिला जज रह चुके हैं. इसके अलावा वे लखनऊ की कॉमर्शियल कोर्ट में प्रिसाइडिंग ऑफिसर के रूप में भी काम कर चुके हैं.

दो मुस्लिम जजों के अलावा तीन अन्य न्यायिक अधिकारियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट में बतौर जज के रूप में नियुक्ति दी गई है. जिनमें जस्टिस प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष राय और तेज प्रताप तिवारी शामिल है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe