आमतौर पर लोगों को बैंक से लोन लेने के लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इसमें दस्तावेज जमा करने से लेकर उनके सत्यापन तक की प्रक्रिया शामिल होती है. अगर बैंक को सबकुछ ठीक लगता है तो वह ग्राहक को लोन उपलब्ध करा देते हैं. लेकिन कई मामलों में ऐसा नहीं होता. इन मामलों में बैंक ग्राहक के दस्तावेजों की जांच में कुछ खामी पाने पर उनके लोन का आवेदन निरस्त कर देते हैं. इससे ग्राहकों को थोड़ा झटका जरूर लगता है. ऐसा ही कुछ हुआ कर्नाटक के एक व्यक्ति के साथ. लेकिन उसके बाद उसने जो किया वो हैरान करने वाली घटना है. दरअसल उसने बैंक में आग लगा दी.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह घटना कर्नाटक के हावेरी में हुई है. वहां के रहने वाले एक शख्स ने बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था. बैंक ने उचित प्रक्रिया के तहत उस आवेदन को स्वीकार किया. इसके बाद जांच में बैंक को उसके दस्तावेजों में कुछ खामी दिखी तो बैंक ने उसके आवेदन को खारिज कर दिया और उसे लोन देने से मना कर दिया.
इस बात से आहत व्यक्ति ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए बैंक की शाखा में आग लगा दी. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में दमकल को बुलाया गया. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके केस दर्ज कर लिया है.
उसके खिलाफ कई संगीन धाराएं लगाई गई हैं जिसमें भारतीय आपराधिक संहिता की धारा 436, 477, 435 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है. उसका कहना है कि व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम बैंक की ओर से लोन न मिलने के कारण दिया है.