हुबली: हुबली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त लाभू राम ने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा के बाद कर्नाटक के हुबली में अब सब सामान्य है. शहर में लगाया गया कर्फ्यू हटा लिया गया है.
आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के बाद 16 अप्रैल को शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. इस मामले में 138 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. थाने पर साजिश और योजनाबद्ध हमले को लेकर कड़ी कार्रवाई की गई है.
उन्होंने कहा कि घटना के पीछे संगठनों, व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में गिरफ्तार लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं.
—आईएएनएस