Karni Sena leader Yogendra Rana absconding: समाजवादी पार्टी की मुस्लिम सांसद इकरा हसन (MP Iqra Hasan) पर अभद्र टिप्पणी करने वाले करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा एफआईआर दर्ज होने के बाद फरार हो गए हैं. योगेंद्र राणा का मोबाईल भी स्विच ऑफ है. पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस कर लगातार छापेमारी कर रही है. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और योगेंद्र राणा ने इकरा हसन पर क्या विवादित टिप्पणी की है..
मुरादाबाद थाने में एफआईआर दर्ज
इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा के खिलाफ मुरादाबाद के कटघर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने योगेंद्र राणा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79, 356(2) और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. यह एफआईआर सुनीता नाम की एक महिला ने दर्ज करवाई है.
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बीते दिनों करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने सपा सांसद इकरा हसन के खिलाफ विवादित बयान देते हुए कहा था कि मैं कैराना सासंद इकरा हसन से निकाह कुबूल फरमाता हूं. वो (इकरा हसन) भी कुबूल करें.
‘औवैसी मुझे जीजा कह कर बुलाएंगे’
योगेंद्र राणा ने आगे कहा था कि वह मस्लिम धर्म अपनाए रखें, मेरे घर में नमाज पढ़ सकती है. मुझे कोई ऐतराज नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैने अपनी शर्तें रखी है कि असदुद्दीन औवैसी और अकबरूद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कह कर बुलाएंगे.
‘मैं हिंदू ही रहूंगा’
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने यह भी कहा कि मैं हिंदू ही रहूंगा. ऐसे ही टीका लगाउंगा, क्योंकि हमें ही साथ रहना है, हिंदू- मुस्लिम भाई- भाई.. मुझे यह निकाह कुबूल है.
सासंद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद लोगों ने करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.