Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान की पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर कशिश चौधरी बन गई है. कशिश चौधरी के इस ओहदे पर पहुंचने पर दुनिया भर में उनकी सराहना हो रही है. वहीं बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने कशिश चौधरी से मुलाकात कर उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा.
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने की तारीफ
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने पब्लिक सर्विस कमीशन का एग्जाम पास करने के बाद कशिश चौधरी को प्रमाण पत्र सौंपा. मुख्यमंत्री कार्यालय बलूचिस्तान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि कशिश चौधरी एक युवा और प्रतिभाशाली अल्पसंख्यक अधिकारी हैं, जिन्होंने लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की. इस दौरान प्रांतीय और राष्ट्रीय विधानसभाओं के सदस्य भी मौजूद थे.
وزیراعلیٰ بلوچستان میر سرفراز بگٹی پبلک سروس کمیشن کا امتحان پاس کرنے والی کم عمر ہونہار اقلیتی افسر اسسٹنٹ کمشنر کشش چودری کو سرٹیفکیٹ دے رہے ہیں اس موقع پر اراکین صوبائی و قومی اسمبلی بھی موجود ہے#CMSarfrazBugti @PakSarfrazbugti pic.twitter.com/SLdQx1wnkE
— Chief Minister’s Office Balochistan (@CMOBalochistan) May 13, 2025
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कशिश चौधरी ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती से मुलाकात के दौरान कहा कि वह महिलाओं और अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण और प्रांत के समग्र विकास के लिए काम करेंगी.
‘कशिश ने हमेशा पढ़ाई करने और महिलाओं के लिए कुछ करने का सपना देखा’
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कशिश के पिता गिरधारी लाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मेरी बेटी अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के चलते सहायक आयुक्त बन गई है. गिरधारी लाल ने कहा कि उनकी बेटी ने हमेशा पढ़ाई करने और महिलाओं के लिए कुछ करने का सपना देखा था.
कौन है कशिश चौधरी?
25 वर्षीय कशिश चौधरी बलूचिस्तान के चगाई जिले से सुदूर कस्बे नोश्की की रहने वाली हैं. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, कशिश ने बलूचिस्तान लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा तीन साल की तैयारी के बाद उत्तीर्ण की है.