Omar Abdullah On Delhi Blast: जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार, 19 नवंबर को कहा कि दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके के बाद सभी कश्मीरी लोगों को शक की नजर से देखा जा रहा है, जबकि इसके लिए सिर्फ कुछ लोग ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने बताया कि पूरी कश्मीरी समुदाय को दोषी दिखाने की कोशिश की जा रही है, जिसके कारण कश्मीरियों के लिए बाहर जाना मुश्किल हो रहा है.
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक कार्यक्रम के दौरान उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अब माता-पिता अपने बच्चों को कश्मीर से बाहर भेजने में हिचकिचा रहे हैं.
‘हमें हर तरफ से शक की नजरों से देखा जाता है’
उन्होंने आगे कहा कि जब हमें हर तरफ से शक की नजरों से देखा जाता है, जब दूसरों की करतूतों के लिए हमें बदनाम करने की कोशिश की जाती है और कुछ लोगों द्वारा किए गए कामों को पूरे समुदाय पर थोप दिया जाता है, तब हमारे लिए बाहर जाना मुश्किल हो जाता है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह कहना दुखद है, लेकिन यही सच्चाई है.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली में जो हमला हुआ उसके लिए चंद लोग जिम्मेदार हैं. लेकिन ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की गई जैसे हम सब दोषी हैं, जैसे हम सब इसमें शामिल हैं.
‘दिल्ली में जम्मू और कश्मीर की रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ी चलाना जुर्म’
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि दिल्ली में जम्मू और कश्मीर की रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ी चलाना जुर्म माना जाता है. जब मेरे साथ ज्यादा सिक्योरिटी नहीं होती, तो मैं खुद सोचने लग जाता हूं कि गाड़ी निकालनी चाहिए या नहीं. क्या पता कोई मुझे साइड कर के पूछे कि आप कहां से हो, यहां क्यों आए हो.
#WATCH | Kulgam: J&K CM Omar Abdullah says, “…A handful of people are responsible for what happened in Delhi (Delhi terror blast). But an attempt was made to create an environment as if all of us were guilty, as if we were all involved. Today, driving a vehicle with J&K… pic.twitter.com/djZvdMddHM
— ANI (@ANI) November 19, 2025
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब हम यहां (जम्मू और कश्मीर) से बाहर रोजगार के लिए नहीं जा सकते हैं तो सरकार की और ज्यादा जिम्मेदारी बन जाती है कि वो इस समस्या को दूर करते हुए यहां रोजगार के अवसर पैदा करे.

