Kerala migrant worker Mob Lynching: देश के कई राज्यों में भीड़ द्वारा पीट- पीटर लोगों को मारे जाने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. एक ऐसा ही मामला केरल से सामने आया है, जहां छत्तीसगढ़ के एक माइग्रेंट वर्कर को स्थानीय लोगों के एक ग्रुप ने पीट-पीटकर मार डाला. इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है. भीड़ मारने के दौरान उससे पूछती है कि क्या तुम बांग्लादेशी हो? आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है…
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला केरल के अट्टापल्लम ईस्ट इलाके का है. मृतक रामनारायण भायर (Ramnarayan Bhayar), छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का रहने वाला था और कंजीकोड में रहता था. रामनारायण पर बुधवार शाम को अट्टापल्लम ईस्ट में इलाके में भीड़ ने हमला किया.
भीड़ ने बेरहमी से किया हमला
पुलिस ने बताया कि, भीड़ ने रामनारायण भायर पर बेरहमी से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई. घटना के तुरंत बाद उसे एंबुलेंस से गंभीर हालत में पलक्कड़ जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसी रात उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने क्या कहा?
स्थानीय लोगों का दावा है कि यह घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई, जब भायर कथित तौर पर चोरी करने की नीयत से इलाके के कई घरों में घुसा था. उनका कहना है कि इसी दौरान लोगों ने उसे बुरी तरह से पीटा, जिससे वो घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस उसे करीब 4:30 बजे अस्पताल लेकर गई.
परिवार ने बताया निर्दोष
Asianet News के मुताबिक, पीड़ित के परिवार का कहना है कि वह पूरी तरह निर्दोष था और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था. परिवार के मुताबिक, उसके पास से चोरी या चोरी से जुड़ा कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ.
पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में पांच लोगों मुरली, प्रसाद, अनु, बिपिन और आनंदन को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है ताकि हर किसी की भूमिका का पता चल सके. अधिकारियों ने ये भी कहा कि जांच जारी रहने पर और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.

