Homeस्पोर्ट्सखालिद जमील भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच नियुक्त.. 13 साल...

खालिद जमील भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच नियुक्त.. 13 साल बाद किसी भारतीय को मिली यह जिम्मेदारी

Khalid Jamil Appointed Indian Mens Football Team Head Coach: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने आज यानी कि शुक्रवार, 1 अगस्त को खालिद जमील को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. पिछले महीने हुई चयन प्रक्रिया के बाद यह घोषणा की गई है. जमील, मनोलो मार्केज की जगह लेंगे. जमील की पहली चुनौती 29 अगस्त से ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान में होने वाले सीएएफए नेशंस कप (CAFA Nations Cup) में होगी.

AIFF ने दी जानकारी

AIFF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. AIFF ने कहा कि AIFF कार्यकारी समिति ने तकनीकी समिति की मौजूदगी में खालिद जमील को सीनियर भारतीय पुरुष राष्ट्रीय टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है.

जमील एक दशक से भी ज्यादा समय के बाद सीनियर टीम की कमान संभालने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इनसे पहले मनोलो मार्केज ने पिछले महीने लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम से नाता तोड़ लिया था. इस पद पर आखिरी भारतीय सावियो मेदेरा थे, जिन्होंने 2011 से 2012 तक टीम की अगुवाई की थी.

मुख्य कोच की रेस में थे तीन दावेदार

फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के लिए जमील अहमद के अलावा दो और दावेदार भारत के पूर्व कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन और स्लोवाकिया की राष्ट्रीय टीम के पूर्व मैनेजर स्टीफन टारकोविक भी थे. जहां आईएम विजयन की अध्यक्षता में एआईएफएफ की तकनीकी समिति ने जमील अहमद का चयन किया.

जमील के नाम कई उपलब्धि

खालिद जमील हाल ही में इंडियन सुपर लीग टीम जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच थे, जिसके अगुवाई में जमशेदपुर एफसी 2024-25 सीजन में पांचवां स्थान हासिल किया था. इसके साथ ही जमील आईएसएल (ISL) में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय कोच भी हैं, जिन्होंने 2020- 21 सीजन में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के साथ यह उपलब्धि हासिल की.

कैसा रहा खालिद जमील का करियर?

48 वर्षीय जमील ने भारत के लिए 40 मैच मिडफील्डर के रूप में खेला है. जमील ने 2009 में कोचिंग की शुरुआत की. उन्होंने छह साल तक मुंबई फुटबॉल क्लब (अब बंद हो चुका है) की कोचिंग की. इसके बाद वह आई-लीग में आइजॉल एफसी में शामिल हुए. इसके साथ ही जमील ने देश की दो दिग्गज फुटबॉल टीमों, ईस्ट बंगाल और मोहन बागान में प्रबंधकीय भूमिका भी निभाई है.

कुवैत में भारतीय पंजाबी माता-पिता के घर जन्मे जमील अंडर-14 के बाद जल्द ही भारत आ गए थे और उन्होंने महिंद्रा यूनाइटेड के साथ अपना पेशेवर कैरियर शुरू किया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,600SubscribersSubscribe