Homeदेशलाल किला परिसर से करोड़ों का कलश चोरी करने वाला भूषण वर्मा...

लाल किला परिसर से करोड़ों का कलश चोरी करने वाला भूषण वर्मा गिरफ्तार.. एक नहीं, 3 कलश हुए थे चोरी, हुआ खुलासा

क्राइम ब्रांच टीम ने इस चोरी के मामले की जांच करते हुए CCTV फुटेज के आधार पर और स्थानीय खुफिया सूत्रों की मदद से आरोपी को ट्रेस किया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया कलश भी बरामद कर लिया है

Lal Qila Kalash Stolen Case: देश की राजधानी दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किला परिसर से एक करोड़ रुपये कीमत का कलश चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान भूषण वर्मा के रूप में हुई है, जिसे उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से पकड़ा गया है.पुलिस पूछताछ में आरपी ने खुलासा किया है कि एक नहीं बल्कि सोने के तीन कलश चोरी हुए थे.

CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच टीम ने इस चोरी के मामले की जांच करते हुए CCTV फुटेज के आधार पर और स्थानीय खुफिया सूत्रों की मदद से आरोपी को ट्रेस किया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया कलश भी बरामद कर लिया है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

दो अन्य कलश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

क्राइम ब्रांच की टीम बाकी दो कलश को बरामद करने के लिए गाजियाबाद सहित कुछ अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की जांच के दौरान दो और आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि,घटना के वक्त परिसर में सुरक्षा व्यवस्था थी, लेकिन आरोपी सुनियोजित तरीके से कलश को लेकर फरार हो गया था. CCTV फुटेज के आधार पर उसे ट्रैक कर हापुड़ से पकड़ा गया है. चोरी किया गया कलश भी बरामद कर लिया गया है.

कब और कैसे हुई थी घटना?

बता दें कि बीते दिनों लाल किला परिसर में जैन समाज द्वारा एक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा था. कार्यक्रम के दौरान वहां स्थापित सोने का एक कीमती कलश रहस्यमय ढंग से चोरी हो गया था. इसके बाद इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें एक संदिग्ध आरोपी नजर आया था.

760 ग्राम शुद्ध सोने का कलश

जांच में खुलासा हुआ है कि यह कलश 760 ग्राम शुद्ध सोने से बना था. इस कलश में करीब 150 ग्राम के हीरे, माणिक्य (रूबी) और पन्ना (एमराल्ड) जैसे कीमती रत्न जड़े हुए थे. इसकी कुल अनुमानित कीमत करीब ₹1 करोड़ आंकी गई है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe