इसराइल के नए हमले में लेबनान में 78 लोगों की मौत

बेयरूत: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि इसराइली हवाई हमले में 78 लोगों की मौत हो गई है. उनका कहना है कि इसराइल ने 24 घंटे में लेबनान के कई इलाकों में हमला किया है. हमले में 122 लोग जख्मी हो गए हैं. लेबनान की नेशनल न्यूज एजेंसी ने बताया है कि लेबनान पर इसराइली हमले में कल तक 3365 लोगों की मौत हो गई जबकि 14,344 लोग घायल हो गए.

आपको बता दें कि इसराइल हिजबुल्लाह पर और उसके ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है. हिजबुल्लाह भी अपने लोगों का बदला लेने के लिए इसराइल पर हमले कर रहा है. ऐसे में इसराइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया. इसराइल ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला किया. इन हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है.

इसराइल और हिजबुल्लाह के दरमियान अक्टूबर 2023 से हमले जारी हैं. दरअसल, इसराइल हमास वाले इलाके पर हमले कर रहा है. लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह संगठन हमास का सपोर्ट करता है. उसका कहना है कि इसराइल जब तक गाजा में हमले बंद नहीं करेगा तब तक उस पर हिजबुल्लाह हमले करता रहेगा. ऐसे में हिजबुल्लाह और इसराइल के दरमियान संघर्ष शुरु हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 को हमास के लड़ाकों ने इसराइल पर हमला किया. इस हमले में इसराइल के 1200 लोगों की मौत हो गई और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया. इसके जवाब में इसराइल ने गाजा पर पहले हवाई हमला किया. इसके बाद जमीनी अभियान किया. इन हमलों में गाजा पूरा तरह बर्बाद हो गया. इन हमलों में गाजा के 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं लाखों लोग घायल हो गए. लाखों की तादाद में लोग बेघर हो गए. लोगों के खाना, पानी और जरूरी चीजों की कमी हो गई.

spot_img
1,706FansLike
257FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe