Lebanon War Update: इसराइली हमले में 10 की मौत, 25 घायल

गाजा/लेबनान: इसराइल का गाजा और लेबनान पर भीषण बमबारी जारी है. इसराइली सेना गाजा को खंडहर में तब्दील करने के बाद बेरूत में लगातार हमले कर रहा है. इसराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने लेबनान पर अपने हवाई हमले को तेज कर दिए हैं और ताजा हमले में मध्य बेरूत के एक रेसिडेंशियल अपार्टमेंट को निशाना बनाया. इसराइल की इस एयर स्ट्राइक में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी स्थानीय टीवी चैनल अल-जदीद ने दी.

इसराइल ने ये एयर स्ट्राइक जकाक ब्लाट क्षेत्र के घनी आबादी वाले इलाके को निशाना बनाकर की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पीड़ितों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया और नागरिकों से बल्ड डोनेट करने की अपील की.

यह लगातार दूसरा दिन था जब इसराइल ने मध्य बेरूत पर हमला किया. इसराइली हवाई हमलों से नागरिकों में खौफ पैदा हो गया है. कई लोग अपनी जान को बचाने के लिए अपने-अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं.

इसराइल के इस एयर स्ट्राइक का टारगेट क्या था? यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. जबकि इससे पहले रविवार को इसराइल ने सीरिया की बाथ पार्टी के ऑफिस पर हवाई हमला किया. यह ऑफिस रास अल-नबा क्षेत्र और मध्य बेरूत के सोडेको स्क्वायर कमर्शियल सेंटर के बीच मौजूद है. इस हमले में इसराइल ने दो हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं, जिसमें हिजबुल्लाह के मीडिया चीफ मोहम्मद अफीफ और सात अन्य लोग मारे गए. रविवार शाम को इसराइल ने एक अन्य हमला किया. इस अटैक का टारगेट हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे पर ऑपरेशन अफसर महमूद मादी था.

हमले में बेरूत के मार एलियास स्ट्रीट पर मादी परिवार की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर हमला किया गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए. बता दें कि इसराइली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है. उसने बॉर्डर पार एक ‘कमेटी’ जमीनी ऑपरेशन भी चलाया है, जिसका मकसद कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है. वहीं, लेबनानी ग्रुप भी इसराइल पर लगतारा मिसाइलें दाग कर पलटवार कर रहा है.

ज्ञात हो कि इसराइली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है. उसने बॉर्डर पार एक ‘सीमित’ जमीनी कैंपन भी चलाया है, जिसका मकसद कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है. इसराइली हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह और उसकी बेटी जैनब नसरल्लाह समेत कई कमांडरों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही लेबनानी ग्रुप इसराइल पर मिसाइलें दाग कर पलटवार कर रहा है. जमीन पर तो आईडीएफ (इज़राइल रक्षा बल) ज्यादा कुछ हिजबुल्लाह का बिगाड़ नहीं पाई है. लेकिन, हवाई हमलों में लेबनान का काफी नुकसान हुआ है.

spot_img
1,706FansLike
257FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe