भारत रत्न से सम्मानित और मशहूर गायिका लता मंगेशकर को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात कर के यह जानकारी दी है.
भतीजी रचना ने बताया कि लता मंगेशकर में कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. उन्होंने बताया कि वह ठीक हैं. उम्र को देखते हुए एहतियातन उन्हें आईसीयू में रखा गया है. उन्होंने कहा, ‘कृपया हमारी निजता का सम्मान करें और दीदी की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करें.’
बता दें कि ईटीवी भारत की ख़बर के अनुसार, भारत रत्न लता मंगेशकर 92 वर्ष की हैं. लता को साल 2001 में भारत रत्न से नवाजा गया था. उन्हें भारत का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान कला के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया था.