Met Gala 2025: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने साल की सबसे बड़ी फैशन नाइट – मेट गाला 2025 में अपना डेब्यू किया. इस फैशन नाइट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जहां शाहरुख ने अपने लुक से सभी को सभी को हैरान कर दिया. शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी ने अपने इंस्टा पर किंग खान की मेट गाला लुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान फैशन नाइट – मेट गाला 2025 में ऑल-ब्लैक लुक में छाए हुए रहे. शाहरुख ने सब्यसाची मुखर्जी की शेल्फ से एक अनबटन शर्ट के ऊपर फ्लोर-लेंथ ब्लैक ट्रेंच कोट पहना था.
बॉलीवुड किंग ने इसके साथ ही अपने लुक को हैवी और चंकी ज्वैलरी के साथ पूरा किया था. उन्होंने चोकर चेन से लेकर “K” और “SRK” के साथ डायमंड-स्टडेड पेंडेंट और शानदार अंगूठियां केरी की थी.
View this post on Instagram
मेट गाला के ब्लू कार्पेट पर दिया सिग्नेचर पोज
किंग खान ने मेट गाला के ब्लू कार्पेट पर अपना सिग्नेचर पोज भी दिया. इस दौरान वे फैंस की तरफ मुस्कुराते और हाथ मिलाते हुए नजर आए. साल की सबसे बड़ी फैशन नाइट से किंग खान के इस शानदार अंदाज पर फैंस भी फिदा हो रहे हैं.
शाहरुख खान के साथ यह स्टार भी हुए शामिल
बता दें कि फैशन नाइट – मेट गाला 2025 में शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, ईशा अंबानी और नताशा पूनावाला भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित होने वाला यह वार्षिक कार्यक्रम कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट को सपोर्ट करता है और एक खास फैशन थीम पर आयोजित किया जाता है.
आखिरी बार फिल्म डंकी” में देखे गए थे शाहरूख
यदि शाहरूख खान की फिल्मों की बात करे तो वह आखिरी बार फिल्म डंकी” में देखे गए थे. वहीं 2025 में, उनकी “किंग” नामक एक फिल्म रिलीज होने की उम्मीद है.