AMP National NGO Conference 2025: लखनऊ में स्थित स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में AMP नेशनल NGO कॉन्फ्रेंस की शुरूआत हो गई है. एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) की अगुवाई में किया जा रहा ये कॉन्फ्रेंस आज यानी कि 15 और कल 16 नवंबर को होगा. इस कॉन्फ्रेंस को कवर करने के लिए सदा टाईम्स की लखनऊ पहुंची है, जहां सदा टाईम्स ने इस कॉन्फ्रेंस के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बात की. आप इस कॉन्फ्रेंस के बारे में सदा टाईम्स के यूट्यूब चैनल पर विस्तार से देख सकते हैं.
पहले ही सेशन में 700 के करीब NGO पहुंचे
सदा टाईम्स से बात करते हुए AMP के अध्यक्ष Aamir Edresy ने कहा कि AMP नेशनल NGO कॉन्फ्रेंस में अब तक 300 से ज़्यादा डिस्ट्रिक्ट के लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है. पहले ही सेशन में 700 के करीब NGO के नुमाइंदे (प्रतिनिधि) इस प्रोग्राम में आ चुके हैं. शाम होते- होते तकरीबन 1000 अलग-अलग ऑर्गनाइज़ेशन के शिरकत करने की उम्मीद है.
राष्ट्रगान के साथ हुई कॉन्फ्रेंस की शुरूआत
बता दें कि लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में AMP नेशनल NGO कॉन्फ्रेंस की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई. एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) की अगुवाई में इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. ये कॉन्फ्रेंस आज यानी कि 15 और कल 16 नवंबर दो दिन होगा.
