IPL 2022: कप्तान राहुल और आवेश खान के शानदार खेल प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से हराया

मुंबई: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2022 के 26वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रनों से पटखनी दी. यह मुंबई की इस सीजन में लगातार छठवीं हार है और आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब मुंबई अपने पहले 6 मुकाबले हारी हो. इससे पहले 2014 में टीम पहले 5 मैच हारी थी.

आवेश खान (3/30) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ब्रेबोर्न स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को 18 रनों से मात दी. इसी के साथ मुंबई की यह सीजन में लगातार छठी हार है. लखनऊ के 199 रनों के जवाब में मुंबई 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 181 रन ही बना सका. टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव (37) और देवाल्ड ब्रेविस (31) सबसे ज्यादा रन बनाए. लखनऊ की ओर से आवेश खान ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, मार्कस स्टोइनिस, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि 6.2 ओवरों में उन्होंने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खोकर 57 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (6), देवाल्ड ब्रेविस (31) और ईशान किशन (13) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया.

15वें ओवर में होल्डर की गेंद पर वर्मा (26) बोल्ड हो गए, जिससे उनकी और सूर्यकुमार के बीच 48 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. मुंबई को 121 पर चौथा झटका लगा, जब जीतने के लिए 79 रन चाहिए थे. इसके बाद सूर्यकुमार (37) भी बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए. इस बीच, 17वें ओवर में पोलार्ड ने चमीरा की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकार मुंबई की उम्मीदों को जिंदा रखा.

18वें ओवर में आवेश ने फैबियन एलेन (8) को चमीरा के हाथों कैच आउट करा दिया. अब आखिरी के दो ओवरों में मुंबई का जीतने के लिए 43 रन चाहिए थे. पोलार्ड और उनादकट ने 19वें ओवर में होल्डर की गेंद पर 17 रन बटोर लिए. अब मुंबई को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 26 रन बनाने थे. चमीरा की गेंदों पर उनादकट (14) और एम अश्विन (6) रन आउट हो गए. इसके बाद पोलार्ड (25) रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिससे मुंबई 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी, जिससे लखनऊ ने यह मैच 18 रनों से जीत लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने शानदार शुरुआत की, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 57 रन बनाए. इस दौरान, क्विंटन डी कॉक (24) एलेन के शिकार बने. इसके बाद, कप्तान राहुल ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसे टीम का स्कोर भी एक विकेट के नुकसान पर 100 के पार पहुंच गया.

इस बीच, 14वें ओवर में एम अश्विन की गेंद पर पांडे छह चौके की मदद से 29 गेंदों में 38 रन बनाकर बोल्ड हो गए, जिससे उनकी और कप्तान राहुल के बीच 47 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी भी समाप्त हो गई. 14 ओवरों के बाद लखनऊ ने दो विकेट गंवाकर 132 रन बनाए. चौथे नंबर पर आए मार्कस स्टोइनिस ने कप्तान राहुल के साथ मिलकर तेज गति से रन बटोरे.

हालांकि 16.1 ओवर में उनादकट की गेंद पर स्टोइनिस (10) कप्तान रोहित को कैच थमा बैठे, जिससे लखनऊ को 155 रनों पर तीसरा झटका लगा. 19वां ओवर डालने आए मिल्स की गेंदों पर 22 रन बनाए और कप्तान राहुल ने 56 गेंदों में आईपीएल का तीसरा शतक पूरा किया.

20वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए उनादकट ने दीपक हुड्डा (15) आउट कर सिर्फ 4 रन दिए, जिससे लखनऊ ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए थे. कप्तान राहुल 60 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई की ओर से जयदेव उनादकट ने दो विकेट झटके. वहीं, फैबियन एलेन और एम अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.

(इनपुट ईटीवी भारत)

spot_img
1,708FansLike
253FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe