Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के चंदन नगर इलाके में मुस्लिम नाम वाले कई सड़कों के साइनबोर्ड हटाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. यह कार्रवाई तब की गई जब एक हिंदूवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम से शिकायत की थी.
स्थानीय निवासियों का गंभीर आरोप
शिकायत के बाद नगर निगम अधिकारियों ने सकीना मंजिल, गौसिया रोड, ख्वाजा रोड और रजा गेट जैसे नामों वाले बोर्ड को हटा दिया गया. नगर निगम ने कहा कि उन्हें इन नामों की कोई आधिकारिक स्वीकृति नहीं मिली थी. हालांकि स्थानीय निवासियों और कुछ सामाजिक संगठनों का दावा है कि ये बोर्ड पहले स्वयं नगर निगम द्वारा ही लगाए गए थे, और वर्षों से इलाके की पहचान का हिस्सा थे.
मध्य प्रदेश: मुस्लिम नाम वाले सड़क बोर्ड हटाए गए!
इंदौर के चंदन नगर में 21 अगस्त को हिंदूवादी पार्टी नेता और पूर्व विधायक की शिकायत के बाद, नगर निगम अधिकारियों ने सकीना मंज़िल, गौसिया रोड, ख्वाजा रोड और रज़ा गेट सहित मुस्लिम नाम वाले कई सड़क बोर्ड को हटा दिया।
नगर निगम का दावा… pic.twitter.com/4oHfcaKmQp
— Muslim Spaces (@MuslimSpaces) August 28, 2025
नगर निगम की मंशा पर सवाल
इस कार्रवाई को लेकर इलाके में भारी गुस्सा देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई धार्मिक भेदभाव की मानसिकता से उठाया गया है और इससे सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंच सकता है. सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जिसमें नगर निगम की मंशा पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
विपक्षी दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए इसे राजनीतिक दबाव में लिया गया फैसला बताया है. उन्होंने मांग की है कि नगर निगम इस पर सफाई दे और यदि कोई अनियमितता नहीं थी, तो साइनबोर्ड दोबारा लगाए जाएं.
बीजेपी नेता ने की थी शिकायत
बता दें कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और बीजेपी नेता आकाश विजयवर्गीय ने मुस्लिम नाम वाले साइनबोर्डों पर आपत्ति व्यक्त की थी और कहा था कि सड़कों के नाम ‘विशेष धर्म’ से जुड़े हैं.
बीजेपी नेता आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम आयुक्त को चेतावनी भी दी कि अगर तुरंत ये साइनबोर्ड हटाए न गए तो उग्र आंदोलन होगा.