Madhya Pradesh News: देशभर में पिछले कुछ समय से मुसलमानों के खिलाफ हिंसाएं काफी बढ़ गई हैं. आए दिन देश के किसी ना किसी ईलाके से मुसलमानों के खिलाफ जुल्म की घटनाएं सामने आती रहती है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का है, जहां 50 वर्षीय हाजी मकसूद की बेरहमी से पीट- पीटकर हत्या कर दी गई. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है…
पूरा मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का नरसिंहगढ़ कस्बा का है. यहां शुक्रवार, 20 जून को 50 वर्षीय हाजी मकसूद की बेरहमी से हत्या कर दी.
धारदार हथियार से हमला करने का निशान
कई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हाजी मकसूद की बारहमी से हत्या की गई है. उनके शरीर पर कई गहरे जख्म और सिर पर धारदार हथियार से हमला करने का निशान थे.
शव के साथ सड़कों पर उतरे लोग
इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश फैल गया है. इसके बाद वह शव के साथ सड़कों पर उतर आए और त्वरित कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने आरोपियों की पहचान गुप्त रखी
वहीं पुलिस ने इस घटना में कई आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात की है, लेकिन उनकी पहचान और हमले के पीछे के मकसद को गुप्त रखा है. पुलिस के इस कार्यशैली से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने इस मामले पर कहा कि 20 जून को क्रेशर में काम करने वाले हाजी मकसूद की हत्या हुई थी. इसके बाद हमने तत्कालिक कार्रवाई करते हुए हमने आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस ने आगे अन्य बिंदुओं में जांच की बात कही है.
दक्षिणपंथी समूहों की संलिप्तता का आरोप
रिपोर्टों के मुताबिक, स्थानीय निवासियों ने हत्या में दक्षिणपंथी समूहों की संलिप्तता का आरोप लगाया है और पुलिस पर उन्हें बचाने का आरोप लगाया है.
CBI जांच की मांग
स्थानीय व सोशल मीडिया में कई लोग राजगढ़ जिले के नरसिंगढ़ में हुई हाजी मकसूद की हत्या के मामले में CBI जांच की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस घटना की CBI जांच होनी चाहिए ताकि हत्या का पूरी तरह से खुलासा हो सके.