Madhya Pradesh Muslim News: देशभर में बीते दिनों 6 जूलाई को बड़े उत्साह के साथ मुहर्रम मनाया गया और जुलूस निकाले गए. इसके साथ ही मुस्लिम युवाओं ने करतब भी दिखाया. इन्हीं जुलूस के दौरान मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक ऐसी सी मामूली सी घटना घट गई, जिससे हिंदूवादी संगठन के लोग उग्र हो गए और बाजार बंद करवा दिया और मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसेक बाद पुलिस ने चार मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है..
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना में मोहर्रम जुलूस बड़े ही शानदार तरीके से निकाला गया. युवाओं ने कई करतब भी दिखाए. युवाओं ने मुंह से पेट्रोल उड़ाकर आग निकालने का करतब दिखाया. इसी दौरान आग की हल्की सी लपटे वहां लगे हिंदू राष्ट्र के पोस्टर पर लग गई, जिससे पोस्टर का हल्का सा हिस्सा जल गया.
मस्जिद के सामने हनुमान चालिसा का पाठ
इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिंदूवादी संगठन बजरंग दल और VHP ने इसे हिन्दू राष्ट्र और भगवा ध्वज का अपमान बताते हुए सैलाना थाने का घेराव किया. इसके बाद उग्र हिंदूवादी ने स्थानीय बाजार बंद करवा दिया और फिर मस्जिद के सामने हनुमान चालिसा का पाठ किया.
पुलिस पर गंभीर आरोप
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हिंदूवादी संगठनों के दवाब में आकर पुलिस ने चार मुस्लिम युवकों शहजाद मेव, बबलू शाह, भय्यू खान पठान, और अज्जू शाह को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने चारों युवकों को थर्ड डिग्री टॉर्चर भी किया. वहीं इसके बाद पुलिस ने 7 जुलाई को गिरफ्तार मुस्लिम युवकों को लेकर जुलूस निकाला.
गिरफ्तारी पर कई सवाल
एक तरफ देश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू कहते हैं कि भारत में अल्पसंख्यकों को सबसे ज्यादा सुरक्षा मिलती है, तो दूसरी तरफ जुलूस के दौरान अंजाने में हुई गलती के बाद मुस्लिम युवकों पर एक्शन कई सवाल खड़े करते हैं.