Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान “Free Palestine” (फ्री फिलिस्तीन) का पोस्टर लगाए जाने पर विवाद हो गया. विश्व हिंदू परिषद ने पोस्टर लगाए जाने के खिलाफ आपत्ति जताते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है…
यह है पूरा मामला…
दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में मुहर्रम का जुलूस बड़े उत्साह के साथ निकाला गया. इस जुलूस में पिछले लगभग बीस महीनों से इजराइल द्वारा गाजा में किए जा रहे नरसंहार के खिलाफ पोस्टर के जरिए आवाज उठाई गई. लंबे समय से फिलिस्तीनियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ “Free Palestine” के पोस्टर लगाए गए, जो हिंदूवादी संगठनों को बुरा लग गया और बवाल मचा दिया.
मोहम्मद आमिर और मोहम्मद साहिल गिरफ्तार
विश्व हिंदू परिषद ने “Free Palestine” के पोस्टर का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मोहम्मद आमिर और मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने इस मामले पर कहा कि विश्व हिंदू परिषद की आपत्ति के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है.
विश्व हिंदू परिषद ने क्या कहा?
इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद के नेता संतोष शर्मा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि यह भारत का दुर्भागय है कि यह परिवर्तित हिंदू जो अपने आप को मुसलमान कहते हैं, वह दूसरे देश के मुसलमानों की आजादी के लिए पोस्टर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्होंने (मुसलमानों) कभी हिंदूओं के लिए पोस्टर लगाया. इन्होंने कभी पूरे देश और विश्व में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के लिए पोस्टर लगाया. बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के लिए कभी पोस्टर लगाया. साथ ही यह भी कहा कि इन्होंने कभी भारत के लिए पोस्टर लगाया.