दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह से एक दलित परिवार की हत्या का मामला सामने आया है। जहां दलित परिवार पर जानलेवा हमला हुआ और तीन लोगों को गोली मारकार हत्या कर दी गई, जबकि चौथा घायल है.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. यह घटना देवरान गांव की बताई जा रही है. दरअसल यह घटना दो परिवार वालों के बीच मामूली विवाद के कारण हुई है.
अहीरवाल परिवार के सदस्यों पर पटेल परिवार ने हमला किया और तीन लोगों की हत्या कर दी गई. देवरान गांव के ही पटेल परिवार के सदस्यों पर गोली चलाने का आरोप है.
वहीं पुलिस का कहना है कि नियमानुसार कठोर कार्यवाई की गई है. एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज होते ही जो भी प्रशासन की तरफ से लाभ मिलता है परिवार को वह दिया जाएगा.
दमोह के कलेक्टर सहित, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे. गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मरने वालों में मृतक घमंडी अहिरबार उम्र 60, मानक लाल अहिरवार 30 और राजप्यारी 58 शामिल हैं. इस हत्या को अंजाम देने वालों की अबतक पहचान नहीं हो पाई है.
दमोह के एसपी डी आर तेनिवार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, ‘आज सुबह दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था. इनमें कुछ महिला सम्बंधित समस्या थी, बाकी बातें विवेचना से साफ हो जाएंगी. विवाद में तीन लोगों की ऑन स्पॉट मौत हुई है एक अस्पताल में एडमिट है. एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की जा रही है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें भेज दी गई हैं.
2. यह अंधकार युग जैसी ताजा घटना मध्यप्रदेश बीजेपी सरकार में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ गरीबों, दलितों, आदिवासियों व महिलाओं आदि की सुरक्षा के मामले में सरकारी विफलता की पोल खोलती है। सरकार ऐसे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध नरमी नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) October 25, 2022
बता दें कि इस मामले में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी आरोपी पुरुषों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. देश के सबसे बड़े दलित नेता ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह घटना कानून और व्यवस्था के साथ-साथ गरीबों, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं की सुरक्षा के मामले में मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार की विफलता को उजागर करती है.’
(इनपुट मिल्लत टाइम्स)

