Maharashtra Accident: गोंदिया सड़क हादसे में 9 की मौत

गोंदिया (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि घायलों में कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की तादाद बढ़ने की संभावना है.

वहीं, हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हादसे में जान गंवाने वाले परिवार वालों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता देने का ऐलान किया है. यह घटना एक बाइक को बचाने के चक्कर में हुई है. चश्मदीदों नें बताया कि बाइक को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस शिवसाही गोंदिया-कोहमारा स्टेट हाईवे पर बाइक को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर पलट गई और कुछ बस के नीचे दब गए, जिसमें कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

जानकारी के मुताबिक, बस भंडारा से साकोली लखानी की तरफ जा रही थी. इसी दौरान टर्निंग पर बस के सामने अचानक से बाइक आ गई और बाइक को बचाने के चक्कर में इतना बड़ा हादसा हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय बस में करीब 35 मुसाफिर सवार थे, जिनमें से 9 की मौत हुई है. मौत के आंकड़े में इजाफा हो सकता है. वहीं, चश्मदीदों ने बताया कि बस ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. इस हादसे की सूचना पुलिस को राहगीरों ने दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल भेजवाया. इसके बाद हादसे का शिकार हुई बस को बीच सड़क से उठाने के लिए क्रेन की मदद ली गई. फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी हुई है.

हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय थाना के एक अफसर ने बताया कि मृतकों के परिवार वालों को सूचना भेज दी गई है और सभी शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

spot_img
1,706FansLike
261FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe