Donald Trump On Gaza Ceasefire: इजराइल पिछले लगभग 20 महीनों से गाजा पर हमले कर रहा है. इससे हर दिन दर्जनों मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर गाजा में सीजफायर की बात दोहराई है. इससे कुछ दिनों पहले शुक्रवार को भी डोनाल्ड ट्रम्प ने सीजफायर पर बयान दिया था.आईए जानते हैं कि ट्रम्प ने क्या बयान दिया है…
गाजा में सीजफायर की चर्चाएं तेज
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गाजा में सीजफायर को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं. ट्रम्प के पिछले दिनों दिए गए बयान के बाद गाजा में सीजफायर की चर्चाएं तेज हो गई है. अब एक बार फिर ट्रम्प ने बयान दिया है.
‘गाजा में समझौता करें, बंधकों को वापस लाएं’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘गाजा में समझौता करें, बंधकों को वापस लाएं.’
ट्रम्प के बयान पर लग रहे हैं कयास
डोनाल्ड ट्रम्प के इस बयान के बाद चर्चाएं तेज हो गई है. ट्रम्प के इस बयान को एक चेतावनी के रूप में भी देखा जा रहा है. बयान से ऐसा लग रहा है कि ट्रम्प इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर सीजफायर को लेकर दबाव डाल रहे हैं.
ट्रम्प ने पिछले दिनों भी सीजफायर को लेकर दिया था बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों के युद्धविराम कराने के प्रयास में शामिल कुछ लोगों से बात करने के बाद उन्हें उम्मीद जगी है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किसके संपर्क में हैं.
‘अगले हफ्ते में हो जाएगा सीजफायर’
पत्रकारों के सवाल इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम कितना करीब है, पर डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हमें लगता है कि अगले एक हफ्ते में सीजफायर हो जाएगा.