Homeदेशऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए BSF के सब- इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज...

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए BSF के सब- इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को मिला वीर चक्र

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र इमदाद राजा ने बताया कि 28 अगस्त को आधिकारिक प्रशस्ति पत्र सौंपा गया है. वहीं, वीर चक्र का मूल पदक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के दौरान प्रदान किया जाएगा.

Martyr Mohammad Imtiaz gets Vir Chakra: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए BSF के सब- इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को भारत सरकार ने मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित करने की घोषणा की है. शहीद मोहम्मद इम्तियाज को यह सम्मान भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान साहस और बलिदान के लिए प्रदान किया गया है.

शहीद के पैतृक गांव नारायणपुर में हुआ कार्यक्रम

शहीद हुए BSF के सब- इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज बिहार के छपरा के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे. आज यानी कि गुरूवार, 28 अगस्त को शहीद के पैतृक गांव नारायणपुर में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला प्रशासन की उपस्थिति में शहीद की पत्नी शाहनाज अजीमा को वीर चक्र से संबंधित आधिकारिक प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया.

कार्यक्रम में गणमान्य लोग हुए उपस्थित

इस कार्यक्रम में एडीएम मुकेश कुमार, डीएसपी रामपुकार सिंह, एसडीएम नीतीश कुमार, बीडीओ रत्नेश रवि, थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे.

वीर चक्र का मूल पदक गणतंत्र दिवस के दौरान मिलेगा

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र इमदाद राजा ने बताया कि 28 अगस्त को आधिकारिक प्रशस्ति पत्र सौंपा गया है. वहीं, वीर चक्र का मूल पदक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के दौरान प्रदान किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सीओ सुनील कुमार ने कहा कि शहीद इम्तियाज ने दुश्मनों को बहादुरी और साहस के साथ जवाब दिया. उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर ऐसा मुकाबला किया कि दुश्मनों को पीछे हटना पड़ा. जमीन और आसमान से हो रही लड़ाई में अपनी टोली के साथ दुश्मनों को जवाब दिया.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए थे शहीद

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चले युद्ध के बाद 10 मई को लगभग 5 बजे सीजफायर की घेषणा हो गई थी. हालांकि सीजफायर होने के कुछ देर बाद ही कश्मीर की सीमा पर पाक सैनिकों ने फिर से गोलीबारी कर दी थी, जहां जवाबी कार्रवाई में BSF के सब- इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए थे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
16,800SubscribersSubscribe