लखनऊ और उन्नाव जिला जेल में सामूहिक रोज़ा इफ्तार का किया गया एहतिमाम

नई दिल्ली: रमज़ान का मुबारक महीना चल रहा है. मुस्लिम समुदाय के लोग काफी अकीदत के साथ इबादत में मशगूल हैं. साथ ही रोजा का खास ख्याल रख रहे हैं. क्या बड़े और क्या छोटे सभी रोजे का खास एहतिमाम कर रहे हैं. एक माह तक चलने वाले रोजा को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है. रमज़ान का आज 18 रोज़ा पूरा हुआ.

बता दें कि रमज़ान में किसी रोज़ेदार को इफ्तारी कराने पर बहुत ज़्यादा नेकी मिलती है और रोज़ेदार के बराबर नेकी मिलती है. इस महीने में मुस्लिम समुदाय दिल खोल कर खर्च करता है और अमीर, गरीब, नेता, असहाय, मज़दूर और क़ैदी सभी को इफ्तार कराने की कोशिश करता है.

इसी जज़्बे को क़ायम रखते हुए आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ और उन्नाव जिला जेल में सामूहिक रोज़ा इफ्तार का एहतिमाम किया गया. इस मौके पर क़ैदियों में इफ्तार किट भी वितरण किया गया.

क़ैदियों के लिए इफ्तार किट

बता दें कि यह सब नेक काम एसोसिएशन फोर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (एपीसीआर इंडिया) के अधीन किया गया. इस रोज़ा इफ्तार के आयोजक एडवोकेट नजमुस्साकिब खान थे और इन्हीं के देख रेख में यह नेक काम मुकम्मल हुआ.

spot_img
1,708FansLike
253FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe