Maulana Shahabuddin Razvi On Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि उनका सपना भगवा-ए-हिंद है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस विवादित बयान के बाद चर्चाएं तेज हो गई है. इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और रामभद्राचार्य को कड़ा जवाब दिया है. शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. ना ही यह ‘भगवा- ए- हिंद’ बनेगा और न ही ‘गजवा- ए- हिंद’ बनेगा.
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने साधा निशाना
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री और रामभद्राचार्य मौसम के हिसाब से बयान देते हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है. तमाम राजनीतिक दल माहौल बनाने में लग गए हैं. इसी सियासी माहौल में दोनों कथावाचकों ने हिंदू राष्ट्र बनाने का ऐलान किया है.
शहाबुद्दीन रजवी ने चुनाव में ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे बयान का मकसद हिंदुओं और मुस्लिमों का आपस में बांटना है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया है विवादित बयान
बता दें कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कल यानी कि 6 जुलाई को पटना के गांधी मैदान में आयोजित सनातन महाकुंभ को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विवादित बयान देते हुए कहा कि मेरा एकमात्र सपना भगवा-ए-हिंद है. इसके साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें भरोसा है की अगर भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा, तो पहला राज्य बिहार ही होगा.
‘सिर्फ हिंदुत्व की बात करूंगा’
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि अगर मेरे धर्म पर हमला किया गया तो मैं जवाबी कार्रवाई करूंगा, क्योंकि मैं हिंदू हूं सिर्फ हिंदुत्व की बात करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि हम किसी मजहब के विरोधी नहीं है. ना हमें मुसलमानों से दिक्कत है ना ही इसाईयों से दिक्कत है. हमें दिक्कत उनसे हैं जो हिंदूओं को जातियों में बांटकर लड़ाते हैं.