Homeधर्म’मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ' बयान पर भड़कीं मायावती, BJP नेता के...

’मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ बयान पर भड़कीं मायावती, BJP नेता के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की

उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज के बीजेपी के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुआ कहा कि जो हिंदू युवक मुस्लिम लड़की लाएगा उसे हम नौकरी देंगे.

Uttar Pradesh News: बीजेपी शासित प्रदेश में हिंदू संगठनों और कई बीजेपी नेताओं के द्वारा आए दिन मुसलमानों के खिलाफ नफरती बयान दिए जा रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज के बीजेपी के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुआ कहा कि जो हिंदू युवक मुस्लिम लड़की लाएगा उसे हम नौकरी देंगे. इस बयान के बाद प्रदेश में सियासी हंगामा मच गया है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस बयान कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है.

’मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ बयान पर भड़कीं मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि ’मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ, के ताज़ा संकीर्ण व घृणित बयान के साथ-साथ यूपी व उत्तराखण्ड सहित अन्य और राज्यों में भी धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और ना जाने क्या-क्या नफरती नाम देकर तथा उसके विरुद्ध क़ानून को अपने हाथ में लेकर साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष, वैमनस्य, अशान्ति, अराजकता एवं लोगों के जान-माल व मज़हब पर ख़तरा बन जाने का शरारती तत्वों का यह विषैला हिंसात्मक खेल अति- निन्दनीय है.

सख़्त कार्रवाई की मांग की

मायावती ने आगे कहा कि ऐसे आपराधिक, अराजक व असामाजिक तत्व सभ्य व संवैधानिक सरकार के लिये खुली चुनौती और ख़तरा हैं. इन्हें शह व संरक्षण देने के बजाय सरकारें राज्य की करोड़ों जनता के हित व कल्याण को ध्यान में रखते हुये कानून का राज स्थापित करना सुनिश्चित करने के लिये ऐसे लोगों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करें, यही व्यापक जन व देशहित में.

बीजेपी नेता ने क्या बयान दिया था?

बीजेपी नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आगे कहा कि मुस्लिम लड़की लाओ और उसको हिदू बनाओं. ये कहते हुए वो वहां मौजूद हिंदू युवकों से कहते हैं कि कितने लोग तैयार हैं हाथ उठाओ. इसके बाद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,000SubscribersSubscribe