Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में टॉल टैक्स को लेकर हुए विवाद में टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने भारतीय सेना के जवान को बेरहमी से पीटा. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में आठ से दस लोग सेना के जवान को खंभे में बांधकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है..
पूरा मामला मेरठ- करनाल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा का है. यहां भारतीय सेना के जवान कपिल की टॉल विवाद को लेकर टॉल प्लाजा के कर्मचारियों समेत अन्य लोगों ने बेरहमी से पिटाई की.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित जवान कपिल (26 वर्षीय) मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव के रहने वाले हैं. वो श्रीनगर में भारतीय सेना में सिपाही के पद पर कार्यरत है. एक महीने की छुट्टी के बाद वह रविवार को दिल्ली के रास्ते श्रीनगर वापस जा रहे थे. सोमवार सुबह 5 बजे उनकी फ्लाइट थी. कपिल के साथ कार में उनके चचेरे भाई शिवम भी मौजूद थे. जैसे ही वे लोग मेरठ- करनाल हाईवे पर स्थित भूनी टोल प्लाजा पहुंचे, टोल कर्मचारियों ने उनसे टोल टैक्स मांगा.
टोल कर्मियों ने बेरहमी से की पिटाई
टोल टैक्स मांगने पर कपिल ने अपना आर्मी कार्ड दिखाते हुए बताया कि वह सेना का जवान है और उसी इलाके का रहने वाला है. कपिल ने यह भी कहा कि उसे दिल्ली से फ्लाइट पकड़नी है, इसलिए उसे जल्दी जाने दिया जाए. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद टोल प्लाजा के सिक्योरिटी इंचार्ज बिट्टू और स्टाफ अमित ने आसपास के लोगों को बुलाकर जवान की पिटाई कर दी.
An Army jawan, identified as Kapil Kavad, who was on his way from Meerut to Delhi airport to catch a flight to Srinagar to rejoin his duty, was brutally assaulted by workers at Bhuni Toll Plaza on the Meerut–Karnal highway. He was pinned to a pole and beaten badly.
This is how… pic.twitter.com/rx6vvWwAXa— Ashok Bijalwan अशोक बिजल्वाण 🇮🇳 (@AshTheWiz) August 18, 2025
चार आरोपी गिरफ्तार
मेरठ पुलिस ने कहा कि थानाक्षेत्र सरूरपुर अन्तर्गत भूनी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों द्वारा भारतीय सेना के जवान के साथ की गयी मारपीट की घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
‘जान से मारने की नियत से किया हमला’
वहीं मेरठ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने इस घटना पर कहा कि टोल से जल्दी जाने को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद टोल कर्मियों ने जान से मारने की नियत से उनकी पिटाई की. परिजनों द्वारा किए शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

