Homeदेशमेरठ में टोल कर्मियों की दबंगई.. सेना के जवान को खंभे से...

मेरठ में टोल कर्मियों की दबंगई.. सेना के जवान को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, टोल को लेकर हुआ था विवाद

पूरा मामला मेरठ- करनाल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा का है. यहां भारतीय सेना के जवान कपिल की टॉल विवाद को लेकर टॉल प्लाजा के कर्मचारियों समेत अन्य लोगों ने बेरहमी से पिटाई की.

Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में टॉल टैक्स को लेकर हुए विवाद में टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने भारतीय सेना के जवान को बेरहमी से पीटा. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में आठ से दस लोग सेना के जवान को खंभे में बांधकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है..

पूरा मामला मेरठ- करनाल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा का है. यहां भारतीय सेना के जवान कपिल की टॉल विवाद को लेकर टॉल प्लाजा के कर्मचारियों समेत अन्य लोगों ने बेरहमी से पिटाई की.

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित जवान कपिल (26 वर्षीय) मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव के रहने वाले हैं. वो श्रीनगर में भारतीय सेना में सिपाही के पद पर कार्यरत है. एक महीने की छुट्टी के बाद वह रविवार को दिल्ली के रास्ते श्रीनगर वापस जा रहे थे. सोमवार सुबह 5 बजे उनकी फ्लाइट थी. कपिल के साथ कार में उनके चचेरे भाई शिवम भी मौजूद थे. जैसे ही वे लोग मेरठ- करनाल हाईवे पर स्थित भूनी टोल प्लाजा पहुंचे, टोल कर्मचारियों ने उनसे टोल टैक्स मांगा.

टोल कर्मियों ने बेरहमी से की पिटाई

टोल टैक्स मांगने पर कपिल ने अपना आर्मी कार्ड दिखाते हुए बताया कि वह सेना का जवान है और उसी इलाके का रहने वाला है. कपिल ने यह भी कहा कि उसे दिल्ली से फ्लाइट पकड़नी है, इसलिए उसे जल्दी जाने दिया जाए. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद टोल प्लाजा के सिक्योरिटी इंचार्ज बिट्टू और स्टाफ अमित ने आसपास के लोगों को बुलाकर जवान की पिटाई कर दी.

चार आरोपी गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने कहा कि थानाक्षेत्र सरूरपुर अन्तर्गत भूनी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों द्वारा भारतीय सेना के जवान के साथ की गयी मारपीट की घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

‘जान से मारने की नियत से किया हमला’

वहीं मेरठ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने इस घटना पर कहा कि टोल से जल्दी जाने को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद टोल कर्मियों ने जान से मारने की नियत से उनकी पिटाई की. परिजनों द्वारा किए शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe