माननीय प्रमुख क्षेत्र पंचायत भेटुआ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कल, तैयारियां पूरी

उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में भेटुआ के खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि कल शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक माननीय प्रमुख क्षेत्र पंचायत भेटुआ की अध्यक्षता में समय पूर्वान्ह 11 बजे से कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए विकास खण्ड के सभागार में आयोजित की जायेगी.

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि पिछली बैठक कार्यवाही की पुष्टि, मनरेगा योजना की कार्य योजना वर्ष 2022-23 पर विचार, पंचम राज्य वित्त व केन्द्रीय वित्त योजना की कार्य योजना वर्ष 2022-23 पर विचार, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना पर विचार, पंचायतीराज विभाग/एन0आर0एल0एम0 विभाग/समाज कल्याण विभाग/कृषि विभाग/बाल विकास विभाग/पशुपालन विभाग/स्वास्थ्य विभाग/शिक्षा विभाग/जल निगम विभाग/नलकूप विभाग/विद्युत विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति पर विचार व अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से विचार विमर्श किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि बैठक में केवल निर्वाचित सदस्य ही प्रतिभाग करेंगे. इसके साथ ही कल होने वाली बैठक को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. विकास खंड के सभी कर्मचारी को कार्यालय समय से आने के लिए निर्देशित कर दिया है.

spot_img
1,706FansLike
260FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe