Nitish Kumar Hijab Controversy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम महिला डॉक्टर के हिजाब खींचने के मामले लगातार हंगामा बढ़ता ही जा रहा है. देशभर में नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके साथ उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में नीतीश कुमार के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई जा रही है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने नीतीश कुमार के खिलाफ श्रीनगर में FIR दर्ज करवाई है.
‘हमारे हिजाब और नकाब से दूर रहो’
इल्तिजा मुफ्ती ने इ्सकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने कहा कि कोठी बाग पुलिस स्टेशन में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ एक मुस्लिम महिला की गरिमा का उल्लंघन करने और जबरन उसका नकाब हटाने के लिए FIR दर्ज कराई है. उम्मीद है जम्मू- कश्मीर पुलिस इस मामले पर संज्ञान लेगी. उन्होंने आगे कहा कि हमारे हिजाब और नकाब से दूर रहो.
Lodged a complaint at Kothi Bagh Police Station to file an FIR against Bihar CM Nitish Kumar for violating the dignity of a Muslim woman by forcibly removing her naqaab. Hope @JmuKmrPolice takes cognisance of this violation. Hands off our hijabs & naqaabs. pic.twitter.com/4wu272h8hI
— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) December 19, 2025
‘अगली बार आपने हमारे हिजाब को हाथ लगाया तो….’
PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने FIR दर्ज करवाने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार को कड़ी चेतावनी दी. इल्तिजा कहा कि आपको (नीतीश) कोई हक नहीं बनता कि आप हमारे नकाब या हिजाब को हाथ लगाए. अगली बार आपने हमारे हिजाब को हाथ लगाया तो हम मुसलमान औरतें आपको ऐसा सबक सिखाएंगी कि जिंदगी भर नहीं भूलेंगे.
इससे पहले इल्तिजा मुफ्ती ने वीडियो जारी करते हुए कहा था कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उस मुस्लिम महिला से माफी मांगनी चाहिए, जिसका नकाब उन्होंने खींचा था.
नीतीश कुमार ने खींचा था मुस्लिम महिला का हिजाब
बता दें कि नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने का मामला 15 दिसंबर का है. सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री सचिवालय में ‘संवाद’ कार्यक्रम के दौरान आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे.. हिजाब पहनी डॉक्टर नुसरत परवीन भी नियुक्ति पत्र लेने आई. इसी दौरान 75 वर्षीय मुख्यमंत्री नीतीश ने मुस्लिम महिला का हिजाब खींच दिया.
इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देते हुए एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींच रहे हैं. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार हंसते हुए नजर आते हैं.

