Homeदेशपौधरोपण के जरिए दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

पौधरोपण के जरिए दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

अमेठी (भेटुआ): विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को जगह-जगह पौधे लगाए गए. अधिकारियों, शिक्षकों व समाजसेवियों ने पौधरोपण कर समाज को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. साथ ही सुरक्षा के लिए जागरूक किया. सभी लोगों को कम से कम एक-एक पौधा लगाकर नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया.

विश्व पर्यावरण दिवस पर विकास खंड के द्वारा भी गांव गांव में पौधरोपण किया गया. इसी क्रम में आज विकास खंड भेटुआ के अंतर्गत पिण्डोरीया गांव में अधिकारी व ग्रामीण के द्वारा पीपल का पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण करने की अपील की गई.

गांव के पंचायत भवन पर ग्राम विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह के द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पौधरोपण किया गया. इसके साथ ही कार्यालय पर आम व अन्य के पौधे लगाए गए.

पौधरोपण के बाद ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि प्रकृति के साथ समन्वय न करने का परिणाम आज पूरी दुनिया असहाय बनकर देख रही है. चौतरफा हाहाकार मचा है. अब न चेते तो बहुत देर हो जाएगी. अधिक से अधिक पौधरोपण कर धरती को हरा भरा किया जाए.

इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe