Homeदेशएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने कहा- 'नूपुर शर्मा को फांसी देनी है...

एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने कहा- ‘नूपुर शर्मा को फांसी देनी है तो औरंगाबाद के चौराहे पे दें’

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के शहर औरंगाबाद से एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि ‘नूपुर शर्मा को फांसी देनी है तो औरंगाबाद के इसी चौराहे पे दें.’

ट्विटर पर मोहम्मद ज़ुबैर के द्वारा एक वीडियो क्लिप शेयर की गई है जिसमें एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील अपने समर्थकों के साथ माइक लेकर कर खड़े हुए नज़र आ रहे है और उनके समर्थक फांसी फांसी… चिल्ला रहे हैं. तभी सांसद इम्तियाज जलील कहते हैं कि ‘नूपुर शर्मा को फांसी देने आये हो तो औरंगाबाद के इसी चौराहे के अंदर उसे फांसी दो’.

वहीं एक अन्य वीडियो में एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि ‘इस्लाम जो है अमन का मज़हब है. इस्लाम जो है वह शांति का मज़हब है. यक़ीनन लोगों के अंदर गुस्सा है. हम भी यह मांग नहीं करते हैं कि नूपुर शर्मा को फांसी की सजा मिलनी ही चाहिए. वरना अगर उसे आसानी से छोड़ दिया गया तो उसका कोई अंत ही नहीं रहेगा. हम तो यह कह रहे हैं कि किसी भी जाति, किसी भी धर्म, किसी भी धार्मिक गुरु, किसी ने भी हमारे नबी के खिलाफ अगर कोई बोलता है तो ऐसा क़ानून लाया जाये कि उसके ऊपर फ़ौरन सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं हो रही है इस वजह से, सिर्फ पार्टी से निकलना, यह कार्रवाई है?’

बता दें कि पिछले महीने के आखिर में एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर हजरत मुहम्मद की शान में गुस्ताखी कर अपमानजनक शब्द कहा था. जिसके बाद से ही देश के अलग अलग राज्यों में नूपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

इसके बाद 5 जून को अरब देशों के शाशकों की जानिब से जब इस पर ऐतराज़ किया गया तो भारत सरकार ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया, जबकि भाजपा के दिल्ली मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को विवादास्पद ट्वीट के आरोप में पार्टी से हटा दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है. नूपुर शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग हो रही है और इसी को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe