औरंगाबाद: महाराष्ट्र के शहर औरंगाबाद से एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि ‘नूपुर शर्मा को फांसी देनी है तो औरंगाबाद के इसी चौराहे पे दें.’
ट्विटर पर मोहम्मद ज़ुबैर के द्वारा एक वीडियो क्लिप शेयर की गई है जिसमें एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील अपने समर्थकों के साथ माइक लेकर कर खड़े हुए नज़र आ रहे है और उनके समर्थक फांसी फांसी… चिल्ला रहे हैं. तभी सांसद इम्तियाज जलील कहते हैं कि ‘नूपुर शर्मा को फांसी देने आये हो तो औरंगाबाद के इसी चौराहे के अंदर उसे फांसी दो’.
Here is AIMIM leader and MP Imtiyaz Jaleel provoking a crowd of thousands by stating, "Isko phansi dena hai to Aurangaband ki isi chourahe pe de.". This is hate speech, pure and simple. pic.twitter.com/QfuSjvbqJ3
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) June 11, 2022
वहीं एक अन्य वीडियो में एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि ‘इस्लाम जो है अमन का मज़हब है. इस्लाम जो है वह शांति का मज़हब है. यक़ीनन लोगों के अंदर गुस्सा है. हम भी यह मांग नहीं करते हैं कि नूपुर शर्मा को फांसी की सजा मिलनी ही चाहिए. वरना अगर उसे आसानी से छोड़ दिया गया तो उसका कोई अंत ही नहीं रहेगा. हम तो यह कह रहे हैं कि किसी भी जाति, किसी भी धर्म, किसी भी धार्मिक गुरु, किसी ने भी हमारे नबी के खिलाफ अगर कोई बोलता है तो ऐसा क़ानून लाया जाये कि उसके ऊपर फ़ौरन सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं हो रही है इस वजह से, सिर्फ पार्टी से निकलना, यह कार्रवाई है?’
#WATCH Islam is a religion of peace, people are angry…Nupur Sharma should be hanged. If she's allowed to let-go easily, then such things won't stop. Law should be brought to take action against those who make such remarks against any religion, sect…: AIMIM MP Imtiaz Jaleel pic.twitter.com/jUKkmvDb4V
— ANI (@ANI) June 10, 2022
बता दें कि पिछले महीने के आखिर में एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर हजरत मुहम्मद की शान में गुस्ताखी कर अपमानजनक शब्द कहा था. जिसके बाद से ही देश के अलग अलग राज्यों में नूपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
इसके बाद 5 जून को अरब देशों के शाशकों की जानिब से जब इस पर ऐतराज़ किया गया तो भारत सरकार ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया, जबकि भाजपा के दिल्ली मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को विवादास्पद ट्वीट के आरोप में पार्टी से हटा दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है. नूपुर शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग हो रही है और इसी को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

