Jammu Kashmir News: दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके के बाद कश्मीरियों के देश के अलग- अलग हिस्सों में परेशान करने की खबरें आ रही है. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में कश्मीरी कपड़े विक्रेताओं को परेशान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. इसी बीच हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष और मीरवाइज़-ए-कश्मीर मौलवी उमर फारूक (Mirwaiz Umar Farooq) ने श्रीनगर की जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान कहा कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद, भारत के कुछ हिस्सों में पढ़ने और काम करने वाले कश्मीरियों को हो रही परेशानी तुरंत बंद होनी चाहिए.
मीरवाइज़ उमर फारूक ने जताई चिंता
मीरवाइज़ उमर फारूक ने कहा कि हर जगह से परेशानी की खबरें आ रही हैं जो बहुत परेशान करने वाली हैं. हिमाचल और कुछ दूसरी जगहों से ऐसी खबरें आई हैं जहां कश्मीरियों को परेशान किया गया है और हाउसिंग कॉलोनियों में कश्मीरियों को सिर्फ उनकी पहचान की वजह से अलग-थलग करके उनसे पूछताछ की जा रही है.
मीरवाइज ने कहा कि कश्मीरियों को इस तरह निशाना बनाया जाना उनकी जान के लिए खतरा है और सरकार की जिम्मेदारी है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
कश्मीर टाइम्स के ऑफिस में हुई रेड पर भड़के मीरवाइज़
जम्मू में कश्मीर टाइम्स के ऑफिस पर हुई छापेमारी का जिक्र करते हुए मीरवाइज ने दुख जताया कि प्रेस की आजादी अब अधिकारियों का निशाना बन गई है, और अधिकारियों से असहमति रखने वाली हर आवाज को देशविरोधी और खतरा माना जा रहा है.उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया बेहद जरूरी है, और मीडिया को चुप कराना लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करता है.
.@MirwaizKashmir urges authorities to stop the harassment of Kashmiris across India, safeguard Press freedoms, ensure accountability for the Nowgam blast, and withdraw the anti-people 20% power tariff proposal
Srinagar, November 21, 2025: Speaking at the Friday congregation at… pic.twitter.com/4DiO8S8I4d
— Mirwaiz Manzil-Office of Mirwaiz-e-Kashmir (@mirwaizmanzil) November 21, 2025
मीरवाइज़ ने आगे कहा कि कश्मीर टाइम्स के पास वेद भसीन जी की एक महान विरासत है, जिसे वर्तमान प्रबंधन आगे बढ़ा रहा है, और इस तरह की कार्रवाई करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित है.
नौगाम ब्लास्ट पर क्या कहा?
वहीं नौगाम ब्लास्ट के बारे में बात करते हुए, जिसमें 9 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, मीरवाइज ने कहा कि यह बहुत दर्दनाक घटना है कि इस तरह से इतने कीमती इंसानों की जानें चली गईं. अगर जब्त किए गए सामान को जिम्मेदारी से संभाला और स्टोर किया गया होता, तो यह हादसा टल सकता था.
उन्होंने आगे कहा कि यह जरूरी है कि इस रोकी जा सकने वाली जान के नुकसान के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए और जांच जल्द पूरी करके पब्लिक की जाए.

