Homeदेशमहिलाओं से अपराध करने वालों में भी मोदी को नजर आती है...

महिलाओं से अपराध करने वालों में भी मोदी को नजर आती है अच्छाई: प्रियंका

नयी दिल्ली: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध करने वालों में अच्छाई क्यों दिखती है इस बारे में उन्हें सफाई देनी चाहिए।

रॉयल बुलेटिन की खबर के अनुसार, श्रीमती वाड्रा ने कहा कि बिलकिस बानो मामले में जिन दो अपराधियों को रिहा किया गया है पैरोल के दौरान उन्होंने यौन हिंसा का प्रयास किया है और इस संबंध में उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हुए हैं।

उन्होंने ट्वीट किया “बिलकिस बानो मामले में भाजपा सरकार द्वारा रिहा किए दो अपराधियों पर 1000 दिन की पेरोल के दौरान भी यौन हिंसा करने के मामले दर्ज हुए थे। प्रधानमंत्री जी महिलाओं के खिलाफ कई बार जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों में आपको ‘अच्छा आचरण’ कैसे दिखा। क्या आप देश को बताएंगे?”

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe