Mohammed Shami: आईसीसी चैंपिंयंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई. इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लेकर खूब सुर्खियां बटोरी और चर्चाओं में रहे. हालांकि इसके बाद शमी एक और चर्चा में बने हुए हैं और जमकर ट्रेल हो रहे हैं. तो आईए आपको बताते हैं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी क्यों चर्चाओं में हैं और वो क्यों ट्रोल हो रहे हैं.
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को सेमीफइनल मुकाबला खेला गया था. जहां अब मैच के दौरान मोहम्मद शमी का एनर्जी ड्रिंक पीते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. अभी रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में शमी के रोजा नहीं रखने पर वो ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उनके समर्थन में हैं तो कई फैंस उनके खिलाफ बाते कर रहे हैं.
कुछ क्रिकेट फैंस ने दुनिया भर के खिलाड़ियों को उदाहरण देने शुरू कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला से लेकर दुनिया भर के कई ऐसे बड़े- बड़े खिलाड़ी हैं जो रोजा रखकर अपना खेल खेलते हैं.
शमी के समर्थन में उतरा महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन
वहीं अब इस मामले में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने शमी का समर्थन किया है. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ रोहित पवार ने कहा है कि मोहम्मद शमी ने देश को प्राथमिकता दी है उनका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हर किसी का बॉडी टाइप अलग होता है, अगर शमी ने मैच के दौरान एनर्जी ड्रींक पी रहें है ताकि अच्छा परफॉर्म कर पाए तो इसमें कुछ गलत नहीं है. शमी इस्लाम का सम्मान करतें है लेकिन देश पहले होता है. हम मोहम्मद शमी के साथ खड़े हैं.
मुस्लिम उलेमा ने शमी को दी हिदायत
वहीं दूसरी ओर मुस्लिम उलेमा मौलाना शाहबुद्दीन ने कहा कि शमी का रोजा नहीं रखना शरियत की नजर में जुर्म हैं. उन्होंने रोजा न रखकर बहुत बड़ा गुनाह किया है. मैं इनको नसीहत देना चाहता हूं कि जो इस्लाम के फराइज हैं उनका यह जरूर पालन करें.