नई दिल्ली: देश की विभिन्न हिलाल कमेटियों ने पुष्टि की है कि आज भारत में ईद-उल-फ़ित्र का चांद नहीं देखा गया है, इसलिए ईद-उल-फ़ित्र मंगलवार, 3 मई को मनाई जाएगी.
सऊदी अरब में रमजान के 30 रोज़े पूरे हो गए हैं और वहां सोमवार को ईद-उल-फ़ित्र की नमाज अदा की जाएगी.
देश की रुयते हिलाल कमेटी दारुल उलूम देवबंद, रुयते हिलाल कमेटी जामा मस्जिद दिल्ली, इमारते शरिया बिहार उड़ीसा झारखंड, मरकज़ी हिलाल कमेटी कानपुर, मरकज़ी चांद कमेटी फरंगी महली, जमात-ए-अहल-ए-हदीस और अन्य रुयते हिलाल कमेटी ने आज घोषणा की कि देश के किसी भी हिस्से में चांद नज़र नहीं आया इसलिए 30वां रोजा 2 मई को और ईद की नमाज 3 मई मंगलवार को अदा की जाएगी.
गौरतलब है कि सऊदी अरब में रमजान के 30 दिन पूरे हो चुके हैं और इसलिए वहां सोमवार को ईद-उल-फ़ित्र की नमाज अदा की जाएगी.
भारत, पाकिस्तान और उपमहाद्वीप के अन्य देशों में ईद-उल-फ़ित्र का चांद नहीं देखा गया है. कई जगहों से चांद नहीं दिखने की सूचना मिली है इसलिए इन जगहों पर ईद की नमाज 3 मई मंगलवार को अदा की जाएगी.