Eid 2025: भारत में आज यानी कि रविवार, 30 मार्च को चांद नजर आ गया. अब कल देशभर में ईद की नमाज अदा की जाएगी. असम, लखनऊ समेत देश के कई शहरों में ईद का चांद नजर आया. चांद देखे जाने की पुष्टि लखनऊ शिया चांद कमेटी ने की.
लखनऊ शिया चांद कमेटी ने कहा कि आज आसमान में ईद का चांद नजर आ गया. अब देशभर में कल यानी कि 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी.
सऊदी समेत खाड़ी देशों में आज मनाई गई ईद
बता दें कि सऊदी अरब, कतर, यूएई, तुर्की और अन्य खाड़ी देशों में कल शनिवार, 29 मार्च को चांद का दीदार हुआ था. जिसके बाद आज यानी 30 मार्च को ईद की नमाज अदा की गई है.
आपकों बता दें कि सऊदी अरब समेत अरब देशों में ईद मनाने के एक दिन बाद ही भारत में ईद मनाई जाती है. इस हिसाब से भारत में 31 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. लेकिन यह चांद देखने के बाद ही कंफर्म होता कि ईद अगले दिन मनाई जाएगी या नहीं.