Uttarakhand Mosque Sealed: बीजेपी शासित प्रदेश उत्तराखंड में बीते कुछ समय से मुसलमानों को बेबुनियाद आरोप लगाकर परेशान किया जा रहा है. वहीं इसके साथ ही मुसलमानों के इबादगाहों मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों को अवैध बताते हुए तोड़ा और बंद किया जा रहा है. इसी बीच उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व के रामगढ़ रेंज में स्थित दशकों पुरानी एक मस्जिद*को वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सील कर दिया गया.
प्रशासन ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रामगढ़ रेंज के फॉरेस्ट ऑफिसर अजय ध्यानी ने बताया कि यह मस्जिद आशा रोड़ी फॉरेस्ट बीट में 0.0008 हेक्टेयर जंगल की ज़मीन पर बनी हुई थी. इस मस्जिद को सुप्रीम कोर्ट के 3 सितंबर को दिए गए आदेश के तहत सील किया गया है.
स्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी
जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. मुस्लिम पक्ष का दावा है कि दशकों पुरानी मस्जिद राजाजी टाइगर रिजर्व की स्थापना से पहले बनी है.
अजय ध्यानी ने आगे बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत संरक्षित वन क्षेत्र (सैंक्चुअरी) के अंदर किसी भी प्रकार की मानव गतिविधि पर रोक लगाई गई है.
मस्जिद के बाहर लगाया गया वार्निंग बोर्ड
रामगढ़ रेंज के फॉरेस्ट ऑफिसर ने ये भी बताया कि पुलिस बल की मौजूदगी में मस्जिद को सील करने के बाद, उसके बाहर एक वार्निंग बोर्ड लगाया गया है. इस बोर्ड में लिखा गया है कि जंगल कानूनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मस्जिद, मदरसों पर लगातार एक्शन
बता दें कि मस्जिद, मजारों के साथ- साथ उत्तराखंड की बीजेपी सरकार मदरसों को भी निशाना बना रही है. उत्तराखंड में अभी तक 150 से ज्यादा मदरसों को सील किया जा चुका है जबकि दर्जनों से ज्यादा मदरसों को तोड़ दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की तरफ से सभी तहसील को आधिकारियों को आदेश दिया गया है कि बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी मदरसा संचालित नहीं होगा.

