मध्य प्रदेश के खरगोन में सांप्रदायिक तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. खबर है कि यहां के एक गांव में लोगों को मुस्लिम दुकानदारों का पूरी तरह से बहिष्कार करने की शपथ दिलाई गई है. एक धार्मिक संगठन पर ऐसा करने का आरोप है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल है जिसमें समुदाय विशेष के दुकानदारों का बहिष्कार करने की बात कही जा रही है.
मामला क्या है?
आजतक से जुड़े उमेश रेवलिया से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना खरगोन जिले के उबदी गांव की है. वीडियो पिछले हफ्ते का बताया जा रहा है. इसमें ‘गायत्री परिवार’ नाम के हिंदू धार्मिक संगठन से जुड़े कुछ लोग गांव वालों के साथ एक मंदिर में इकट्ठा हुए दिख रहे हैं. वीडियो में एक महिला माइक पर लोगों को शपथ दिलाती है. बाकी सभी लोग उसके पीछे इसे दोहराते हैं. शपथ है,
‘आज से हम संकल्प लेते हैं विधर्मियों की दुकानों से कपड़ा, चप्पल, अन्य कोई भी वस्तु नहीं खरीदेंगे. न ही उन्हें अपनी कोई वस्तु बेचेंगे. हे महाकाल, हमारे संकल्पों को पूरा करने की उपयुक्त शक्ति तथा मनोशक्ति प्रदान करें.’
In the fallout of #KhargoneRiot, many videos, msgs cropped up calling to boycott Muslims.
In one such video, a group of people openly vowing to boycott Muslims inside a temple.
Such calls were also given in Ubdi, Popri, Kukdol, Icchapur, Bistan & Keli villages of dist. @DGP_MP pic.twitter.com/7Jtm0nYcGm
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) April 25, 2022
वायरल वीडियो के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने सांप्रदयिक घृणा को बढ़ावा देने वाली बयानबाजी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मामले में जांच के आदेश दिए. आजतक की खबर के मुताबिक, खरगोन के एसपी ने तो कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन जिले के एसडीएम मिलिंद ढोके का एक बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने कहा है,
‘ये अभी संज्ञान में आया है कि उबदी गांव में गायत्री परिवार के द्वारा इस तरह की शपथ दिलाई गई है. इसकी हम जांच करवाएंगे कि वास्तविक स्थिति क्या है और जैसी भी जांच के बाद स्थिति निर्मित होगी उसी के अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी.’
इस बीच, खरगोन में एक हिंदू संगठन के जगह-जगह पोस्टर लगाकर हिंदू समुदाय के व्यापारियों से दुकानें बंद करने की अपील भी चर्चा में है. ‘सकल हिंदू समाज’ नाम के इस संगठन का मानना है कि प्रशासन ने राम नवमी के दिन हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की, इसलिए इस बंद का ऐलान किया गया है. पोस्टर की तस्वीर वायरल है जिस पर लिखी तारीख 17 अप्रैल की है. पोस्टर कहता है,
‘आप सभी सकल हिंदू व्यापारी भाइयों-बहनों को सूचित किया जाता है कि खरगोन शहर में बीते दिनों हुई दंगों की घटना को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा दंगाइयों पर उचित कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में समस्त सकल हिंदू समाज अपने-अपने प्रतिष्ठान अनिश्चित काल तक बंद रखेगा… आप सभी सनातनी हिंदुओं से सहयोग की अपील है.’
फोटो : ट्विटर
वहीं, खरगोन के मौजूदा हालात पर बात करें तो सोमवार 25 अप्रैल को कलेक्टर पी अनुग्रहा ने आदेश जारी कर्फ्यू में ढील देने का आदेश दिया है. ये ढील सुबह 8 बजे से शाम 5 तक लागू रहेगी.
आजतक से जुड़े उमेश रेवालिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कलेक्टर ने बताया कि कर्फ्यू छूट के दौरान बसों का संचालन होगा. हिंसा के बाद से शहर से 3 किलोमीटर दूर बसों का संचालन हो रहा था. इससे भीषण गर्मी में पैदल यात्री परेशान हो रहे थे. इस आदेश से उन्हें राहत मिलेगी. सभी दुकानों के साथ कृषि उपज मंडी भी खुली रहेगी. इसके अलावा पेट्रोल पंप को लेकर भी विचार चल रहा है. जल्दी ही इस संबंध में फैसला लिया जाएगा.
(इनपुट लल्लनटॉप)