संभल: समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं. उन पर 5 महीने पुराने एक्सीडेंट के मामले में पुलिस ने शिकंजा कसा है. दरअसल सपा सांसद की स्कॉर्पियों की टक्कर से एक युवक की मौत हुई थी. अब इस मामले में पुलिस ने दोबारा जांच शुरू की है.
दरअसल नसाखा थाना इलाके में एक शख्स अपने बेटा होने की खुशी में मिठाई बांटने जा रहा था. इसी दौरान जियाउर्रहमान की कार से उसकी टक्कर हो गई और उसकी मौत हो गई. बता दें, संभल हिंसा के बाद सपा सांसद की मुश्किलों में इजाफा हुआ है.
पुलिस के मुताबिक, 30 साल के पीड़ित के पिता समर पाल ने दावा किया कि 24 जून को जिस वाहन ने गौरव को टक्कर मारी, उस पर ‘समाजवादी पार्टी सांसद’ लिखा था और उसे बर्क चला रहे थे. उन्होंने पुलिस पर “घटना की उचित जांच नहीं करने” का आरोप लगाया.
HUGE: Samajwadi Party MP Zia Ur Rehman Barq involved in a HIT & RUN Case?
~ A young man was CRUSHED to death by a Black Scorpio with “SANSAD” written in it along with SP’s flag.
Shockingly, Victim family has informed the police that Zia Ur Rehman was himself driving the car😳 pic.twitter.com/pDauDI5y7F
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) December 5, 2024
इस मामले पर संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, “शिकायत में कहा गया है कि यह काले रंग की स्कॉर्पियो कार थी. मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है, जिन्हें तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
घटना के संबंध में दर्ज एफआईआर के अनुसार, यह घटना हसनपुर रोड पर रात करीब 11 बजे हुई. गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.