आईपीएल 2022 के शुरू होने में महज दो दिन का समय बाकी है लेकिन उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने चौंकाने वाला फैसला किया है. चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को अपना नया कप्तान बनाया है. महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया गया है.
📑 Official Statement 📑#WhistlePodu #Yellove 💛🦁 @msdhoni @imjadeja
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022
बता दें, चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. जबकि धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए में ही रिटेन किया. इससे यह शुरुआत में ही अंदाजा लग गया था कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है. उनके अलावा मोईन अली को 6 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को छह करोड़ रुपए में रिटेन किया था.
MS Dhoni hands over Chennai Super Kings captaincy to Ravindra Jadeja
(Picture courtesy: CSK Twitter handle) pic.twitter.com/cnYEbpCQZK
— ANI (@ANI) March 24, 2022
गत चैंपियन चेन्नई को 26 मार्च को कोलकाता के साथ वानखेड़े स्टेडियम में पहला मुकाबला खेलना है. लेकिन उससे पहले चार बार की चैंपियन सीएसके में यह एक बड़ा बदलाव हुआ है. धोनी आईपीएल इतिहास के दूसरे सफल कप्तान हैं. उनके नेतृत्व में सीएसके ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार बार खिताब जीता. धोनी की अगुआई में चेन्नई ने 121 मैच जीते.
33 साल के जडेजा साल 2012 से चेन्नई टीम के साथ बने हुए हैं. वह सीएसके टीम के तीसरे कप्तान होंगे. आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 से ही महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभाल रहे थे. धोनी ने 213 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है. बीच में सुरेश रैना ने भी छह मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने सिर्फ दो ही मैच जीते थे.