Homeदेशउज्जैन में मुहर्रम जुलूस के दौरान हंगामा... पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आयोजक...

उज्जैन में मुहर्रम जुलूस के दौरान हंगामा… पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आयोजक समेत 16 लोगों पर FIR दर्ज

उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि इस मामले में आयोजक इरफान उर्फ लल्ला समेत 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Ujjain Muharram News: देशभर में कल यानी कि 6 जूलाई को मुहर्रम का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. हालांकि इन उत्साह के बीच कई इलाकों से हिंसा की खबरें भी सामने आई. मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बवाल हो गया. ताजिया जुलूस के दौरान घोड़ा पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड की तरफ दौड़ गया जिससे स्थिति बिगड़ गई. कथित तौर पर हालात को शांत कराने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं इसके साथ ही पुलिस ने जुलूस के आयोजक समेत 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

यह है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जुलूस तय किए गए मार्ग के बजाय दूसरे रास्ते में जानें का प्रयास कर रहे थे. जिससे हालात कंट्रोल से बाहर हो गए. पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी किया. वहीं इस घटना में दो पुलिस कर्मी भी जख्मी हो गए हैं.

उज्जैन के एसपी ने क्या कहा?

इस मामले पर उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि मुहर्रम जुलूस के आयोजक इरफान उर्फ लल्ला के नेतृत्व में घोड़ा खजूर वाली मस्जिद से निकास चौराहा की तरफ जाना था, लेकिन कुछ लोगों ने अब्दालपुरा की ओर जाने की कोशिश की. बैरिकेड्स तोड़े जाने के बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

आयोजक समेत 16 लोगों पर FIR दर्ज

एसपी प्रदीप शर्मा ने आगे कहा कि इस मामले में आयोजक इरफान उर्फ लल्ला सहित 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं वायरल वीडियों के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है. उज्जैन पुलिस ने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe