मुलायम सिंह यादव धर्मनिरपेक्ष नेता थेः मौलाना महमूद मदनी

नई दिल्ली: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने प्रसिद्ध समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

उन्होंने इस दुख की घड़ी में दिवंगत मुलायम सिंह यादव के बेटे और समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ एकजुटता जाहिर की है.

मौलाना मदनी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष नेता थे.

उन्होंने उत्पीड़ित वर्गों के लिए जमीनी स्तर पर काम किया और उनकी आशाओं का केंद्र बने.

अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सांप्रदायिकता और फासीवादी विचारों की ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और बहुलता में एकता की रक्षा की.

उनके निधन से देश की राजनीति में एक बड़ा खालीपन पैदा हो गया है.

बता दें कि 82 वर्ष की आयु में सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह का निधन हो गया था और आज उनके पैतृक गांव सैफई में तीन बजे अंतिम संस्कार किया गया.

(आवाज द वॉयस से इनपुट के साथ)

spot_img
1,705FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe