Homeदेश‘हमारी सदा ट्रस्ट’ के मल्टीमीडिया समर कैंप में पहुंची रामनाथ गोयनका अवार्डी...

‘हमारी सदा ट्रस्ट’ के मल्टीमीडिया समर कैंप में पहुंची रामनाथ गोयनका अवार्डी अस्मिता नंदी… क्रप्शन, डोमेस्टिक वायलेंस आदि विषयों पर की चर्चा

रामनाथ गोयनका अवार्ड से सम्मानित अस्मिता नंदी ने इस सेशन में क्रप्शन, डोमेस्टिक वायलेंस, युवाओं में ड्रग्स की लत, जेन ज़ी कल्चर, आजादी और समानता, स्टूडेंट्स के अधिकार, महिला सशक्तिकरण, पुलिस क्रूरता आदि विषयों पर चर्चा की.

Hamaari Sada Trust 6-Day Summer Camp: ‘हमारी सदा ट्रस्ट’ ने छह दिवसीय मल्टीमीडिया/ क्रिएटिव फन एक्टिविटीज समर कैंप का आयोजन किया है. इस कैंप के पहले दिन ‘मल्टीमीडिया समर कैंप’ में बतौर स्पीकर रामनाथ गोयनका अवार्ड से सम्मानित फ्रीलांस जर्नलिस्ट और डॉक्यूमेंट्री मेकर अस्मिता नंदी पहुंची. जहां ‘हमारी सदा ट्रस्ट’ के फाउंडर मोहम्म्द इरशाद आलम ने उनका स्वागत किया. साथ ही सेशन के बाद उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

अस्मिता नंदी ने इन विषयों पर की चर्चा

दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक मल्टीमीडिया समर कैंप में “द आर्ट ऑफ रिपोर्टिंग: ग्राउंड, क्राइम ” विषय पर अस्मिता नंदी का सेशन चला. जहां उन्होंने रिपोर्टिंग के कई महत्वपूर्ण विषयों पर अलग- अलग चर्चा की. साथ ही बच्चों से रिपोर्टिंग का अपना अनुभव भी साझा किया और बच्चों से भी उनके विचारों को सुना.

डोमेस्टिक वायलेंस, महिला सशक्तिकरण और स्टूडेंट्स के अधिकार विषयों पर चर्चा

अस्मिता ने इस लेक्चर में सभी बच्चों को कई विषयों पर स्टोरी लिखने के लिए प्रेरित किया. अस्मिता ने इस दौरान क्रप्शन, डोमेस्टिक वायलेंस (घरेलू हिंसा), युवाओं में ड्रग्स की लत, जेन ज़ी कल्चर, आजादी और समानता, स्टूडेंट्स के अधिकार, महिला सशक्तिकरण, पुलिस क्रूरता आदि विषयों पर चर्चा की.

इन विषयों पर चर्चा के बाद सभी बच्चों ने भी इसी तरह के कई विषयों को सामने रखा. साथ ही उस पर गहरी चर्चा की.

‘हमारी सदा ट्रस्ट’ ने लॉन्च किया है छह दिवसीय मल्टीमीडिया/ क्रिएटिव फन एक्टिविटीज समर कैंप

बता दें कि दिल्ली के मदनपुर खादर जेजे कॉलोनी में स्थित ‘हमारी सदा ट्रस्ट’ के Rising Skill Development Centre (RSDC) में कक्षा एक से लेकर नौवीं तक और 10वीं से ग्रेजुएशन तक स्टूडेंट्स के लिए 20 से 25 मई तक छह दिवसीय क्रिएटिव और मल्टीमीडिया समर कैंप लॉन्च किया है. इस कैंप में कक्षा एक से लेकर नौवीं तक के बच्चों को आर्ट, क्राफ्ट से लेकर स्टोरी टेलिंग और 10वीं से ग्रेजुएशन तक के बच्चों को एंकरिंग, रिपोर्टिंग से लेकर फोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी तक सिखाया जा रहा है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe