MI Vs GT: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराते हुए 20 रनों से हराते हुए क्वालिफायर-2 में जगह बना ली. अब क्वालिफायर-2 में मुंबई का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. इस मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वह फाइनल में पहुंचेगी.
चंडीगढ़ में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने क फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में पांचविकेट के नुकसान पर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा दिया.
मुंबई ने बनाया विशाल स्कोर
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो ने मुंबई को तेज और शानदार शुरूआत दिलाई. हिट मैन रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेली, वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 22 गेंदों में 47 रन बना दिए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 33, तिलक वर्मा ने 25और हार्दिक पांड्या ने 22 रनों की तूफानी पारी खेली.
गुजरात ने भी शानदार खेल दिखाया
मुंबई के दिए 229 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया. लेकिन वह जीत के करीब पहुंचते- पहुंचते रह गई. गुजरात 20 ओवरों में 208 रन ही बना सकी और 20 रनों से यह मुकाबला हार गई. इस हार के साथ ही गुजरात की टीम आईपीएल से बाहर हो गई.
गुजरात की तरफ से सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 49 गेंदो में 80 रन बनाएं. वहीं ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 24 गेंदों में 48 रनों की विस्फोटक पारी खेली. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला और वह मात्र एक रन ही बना सके.
मुंबई के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 27 रन देते हुए एक विकेट झटके. वहीं ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट अपने नाम किए.
फाइनल के लिए मुंबई- पंजाब में जंग
एलिमिनेटर मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस क्वालिफायर-2 में पहुंच गई, जहां उनका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. यहां जो टीम जीत दर्ज करेगी वह सीधा फाइनल में पहुंचेगी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू से फाइनल मुकाबला खेलेगी.