Amit Shah On Muslim Population: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर को दावा किया कि भारत में मुस्लिम आबादी में वृद्धि ज्यादा प्रजनन दर (fertility rate) के कारण नहीं, बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से घुसपैठ (infiltration) की वजह से हुई है. अमित शाह के इस बयान से उन बातों को और भी सुर्खियां मिली, जिसमें मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या को खतरा बताया जाता है.
अमित शाह ने कहा मुस्लिमों की आबादी 14.2% हो गई है
अमित शाह ने दिल्ली में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित “घुसपैठ, जनसांख्यिकीय बदलाव और लोकतंत्र” विषय पर नरेंद्र मोहन मेमोरियल लेक्चर में बोलते हुए दावा किया कि भारत में मुस्लिमों की आबादी 1951 में 9.8% थी, जो 2011 में बढ़कर 14.2% हो गई है.
अमित शाह ने कहा कि मुस्लिम आबादी में 24.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि हिंदू आबादी में 4.5 प्रतिशत की कमी आई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत में आजादी के बाद हुई जनगणनाओं के अनुसार, 1951 में हिंदू 84.1%, मुस्लिम 9.8% थे. साल 1971 की जनगणना में हिंदू 82.72%, मुस्लिम 11% थे. 1991 में हिंदू 81%, मुस्लिम 12.12% थे.
There was a typing error in a post put out from this account while doing live tweet last evening, which was later corrected.
Union Home Minister Shri @AmitShah said that the growth rate of the Muslim population between 2001 and 2011 had been 24.6% (not the total Muslim… pic.twitter.com/lMhqPAFV7M
— Office of Amit Shah (@AmitShahOffice) October 11, 2025
अमित शाह ने आगे कहा कि 2001 में हिंदू की आबादी 80.5%, और मुस्लिमों की आबादी 13.4% थी, जबकि 2011 में हिंदू 79%, मुस्लिम 14.2% थे.
मोदी सरकार घुसपैठियों को डिटेक्ट कर वापस भेजेगी
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे अवैध घुसपैठियों की बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार घुसपैठियों को Detect भी करेगी, मतदाता सूची से Delete भी करवाएगी और जहाँ से वे आए हैं, वहाँ उन्हें Deport भी करेगी.
पाकिस्तान–बांग्लादेश के हिन्दुओं का भारत की मिट्टी में अधिकार
साथ ही अमित शाह ने पड़ोसी देशों के हिंदूओं पर दया दिखाते हुए कहा कि मेरा इस देश की मिट्टी पर जितना अधिकार है, उतना ही पाकिस्तान–बांग्लादेश के हिन्दुओं का यहां अधिकार है.

