Digvijaya Singh: पीएम मोदी ने सोमवार को हरियाणा में वक़्फ़ कानून के बारे में बताते हुए मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान दिया था. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस मुसलमानों की हितैषी है, तो मुसलमान को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती है. पीएम मोदी के इन सब बयानों पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है.
‘जहां-जहां बीजेपी की सरकार अल्पसंख्यकों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार’
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है. जहां-जहां बीजेपी और डबल इंजन की सरकार है अल्पसंख्यकों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार किया जा रहा है. प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है, परेशान किया जा रहा है और उनके हितों की रक्षा के लिए बनाए गए संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी की जा रही है.
‘अगर कांग्रेस मुसलमानों की हितैषी है, तो पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती?’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 14 अप्रैल को हरियाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस मुसलमानों की हितैषी है, तो मुसलमान को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती है. उन्होंने आगे कहा था कि कांग्रेस की नीयत मुसलमानों के हित की नहीं रही है.
मुसलमानों के खिलाफ पीएम मोदी का विवादित बयान
इसके साथ ही पीएम मोदी ने मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान देते हुए कहा था कि वक्फ़ की संपत्ति का अगर ईमानदारी से उपयोग हुआ होता तो मुसलमान नौजवानों को साइकिल का पंक्चर बनाकर ज़िंदगी नहीं गुजारनी पड़ती.