Homeराजनीति'नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं..' राहुल गांधी ने कहा-...

‘नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं..’ राहुल गांधी ने कहा- चुनाव आयोग हमें डेटा दे हम साबित कर देंगे

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी मांग है कि चुनाव आयोग हमें पूरे देश की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट दे. चुनाव से जुड़े वीडियोग्राफी के रिकॉर्ड दे. अगर हमें ये मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि पूरे देश में सीटें चोरी की गई है.

Rahul Gandhi On PM Modi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साधा है. दिल्ली में वोट चोरी का खुलासा करने के बाद राहुल गांधी ने आज यानी कि शुक्रवार, 8 अगस्त को बेंगलुरु में फिर से वोटर लिस्ट में हो रही गड़बड़ी पर चुनाव आयोग और बीजेपी को आड़े हाथों लिया. राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमें इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं.

‘एक- एक कर सभी को पकड़ेंगे’

राहुल गांधी ने कहा कि BJP और चुनाव आयोग मिलकर संविधान पर हमला कर रहे हैं. अगर उन्हें लग रहा है कि वे संविधान पर आक्रमण करके बच जाएंगे, तो वे गलत हैं. मेरी बात याद रखें. समय लगेगा लेकिन हम आप सभी को पकड़ेंगे, एक- एक कर पकड़ेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है. वो कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी. मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है.

‘चुनाव आयोग ने वेबसाइट ही बंद कर दी’

राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज जब देश की जनता हमारे डेटा को लेकर सवाल पूछ रही है तो चुनाव आयोग ने वेबसाइट ही बंद कर दी. मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार की वेबसाइट बंद कर दी है. चुनाव आयोग जानता है कि जनता उनसे सवाल पूछने लगी तो उनका पूरा ढांचा ढह जाएगा.

कैसे हुई वोटों की चोरी राहुल गांधी ने बताया

राहुल गांधी ने कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट की महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि पांच तरीकों से वोटों की चोरी की गई है. लगभग बारह हजार डुप्लीकेट वोटर बनाए गए. तकरीबन 40 हजार फर्जी/इनवैलिड पतों का इस्तेमाल हुआ. 10,452 वोटरों को एक ही पते पर रजिस्टर किया गया, जबकि वहां पर कोई नहीं रहता है. वहीं 4,132 वोटर इनवैलिड फोटो के साथ लिस्ट में जोड़े गए. इसके साथ ही 33,692 नए वोटर फॉर्म- 6 का गलत इस्तेमाल कर जोड़े गए.

राहुल गांधी ने की यह मांग

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी मांग है कि चुनाव आयोग हमें पूरे देश की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट दे. चुनाव से जुड़े वीडियोग्राफी के रिकॉर्ड दे. अगर हमें ये मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि पूरे देश में सीटें चोरी की गई है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,600SubscribersSubscribe