Homeदेशअरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, देहरादून में की थी चुनावी रैली

अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, देहरादून में की थी चुनावी रैली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं. संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और जिसे देखते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें. इसके साथ ही अपना परीक्षण करवाएं.

अब सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि सीएम केजरीवाल ने सोमवार को उत्तराखंड में एक रैली की थी, जहां भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. इससे कोरोना संक्रमण (corona infection) का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उत्तराखंड में रैली की थी. देहरादून के परेड ग्राउंड में उनकी रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी.

देहरादून में सीएम केजरीवाल के संपर्क में आए लोग और कितने लोगों से मिले होंगे, इससे कोरोना का संक्रमण कितना फैला होगा? फिलहाल यही सबसे बड़ी चिंता का विषय है.

spot_img
1,712FansLike
6,648FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe